धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल में भिन्न-भिन्न पदों के अंतर्गत 71 रिक्त पद पर भर्ती के संबंध में सूचना । (विज्ञापन दिनांक-29.08.2024)
धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल, रायपुर रोड धमतरी (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत धमतरी जिला में स्थित क्रिश्चियन अस्पताल में 10 भिन्न-भिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत फ्लोर मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, क्लर्क, लैब टेक्नीशियन, एमआरडी ऑफिसर, एमआरडी टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, वार्ड असिस्टेंट, वार्ड बॉय, वार्ड आया इस तरह कुल 71 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
उक्त पदों पर भर्ती संबंधित योग्यता एवं अन्य जानकारी दी गई है :-
1. फ्लोर मैनेजर
पद संख्या – 1
योग्यता – a. जीएनएम, बीएससी नर्सिंग एवं 8 वर्ष का अनुभव,
b. एमएससी नर्सिंग एवं 5 वर्ष का अनुभव,
c. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एवं हेल्थ केयर मैनेजमेंट से संबंधित डिग्री एवं डिप्लोमा वालो को प्रथम प्राथमिकता दी जावेगी।
d. अंग्रेजी, हिंदी एवं लोकल भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
2. रिसेप्शनिस्ट
पद संख्या – 1
योग्यता – ग्रेजुएट , हॉस्पिटल में 1 वर्ष का अनुभव , अंग्रेजी, हिंदी एवं लोकल भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
3. क्लर्क
पद संख्या – 2
योग्यता – डीसीए/पीजीडीसीए + मिनिमम 1 वर्ष का हॉस्पिटल या उससे संबंधित अनुभव , हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग में 50- 70 wpm. , अंग्रेजी, हिंदी एवं लोकल भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
4. लैब टेक्नीशियन
पद संख्या – 2
योग्यता – सीएमएलटी/ बीएमएलटी/डीएमएलटी, छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन, मिनिमम 1 वर्ष का अनुभव
5. एमआरडी ऑफिसर
पद संख्या – 1
योग्यता – एमआरटी में बैचलर ऑफ़ साइंस
6. एमआरडी टेक्नीशियन
पद संख्या – 1
योग्यता – एमआरटी में डिप्लोमा
7. स्टाफ नर्स
पद संख्या – 34
योग्यता – जीएनएम/बीएससी/पोस्ट बेसिक बीएससी/ एमएससी नर्सिंग, मिनिमम 1 वर्ष का अनुभव, छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड
8. वार्ड असिस्टेंट
पद संख्या – 7
योग्यता – 12th पास
9. वार्ड बॉय
पद संख्या – 12
योग्यता – 10th पास
10. वार्ड आया
पद संख्या – 10
योग्यता – 10th पास
आवेदन कैसे करे –
योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेज सहित दिनांक 7 सितंबर 2024 दोपहर 12:00 बजे तक धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल, बिजनेस ऑफिस प्रथम तल में “एच.आर. मैनेजर” के पास फार्म भरकर जमा करें।
आवेदन की अंतिम तिथि :-
07.09.2024 (दोपहर 12 बजे तक)
नोट :- अधूरे दस्तावेज एवं योग्यता न होने पर आवेदन स्वतः निरस्त माना जाएगा।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक – join
व्हाट्सएप चैनल – Link