WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वनरक्षक भर्ती 2023 रिक्त-1484 पदों के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण के संबंध में सूचना

वनरक्षक भर्ती 2023 रिक्त-1484 पदों के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण के संबंध में सूचना

      छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों/वनमण्डलों में वनरक्षक के 1484 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु सम्पूर्ण छ.ग. राज्य के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र, दिनांक 20.05.2023 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 11.06.2023 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात वनरक्षक के 1484 पदों पर शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निविदा के माध्यम एजेंसी चयन (एल-1) की कार्यवाही की गई है। दक्षता परीक्षण की कार्यवाही माह सितम्बर-2024 में प्रारम्भ किया जाना है।

एजेंसी द्वारा दिनांक 10.09.2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु अपनाये जाने वाले तरीके तथा लगने वाले आवश्यक उपकरणों के संबंध में प्रस्तुती तथा प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही भर्ती से संबंधित आवश्यक तैयारी के संबंध में चर्चा की जायेगी। इस प्रकार इस माह (सितम्बर) में शारीरिक अहर्ता/दक्षता परीक्षा होना प्रस्तावित है . सभी अभ्यर्थी तैयार रहिये

 

शारीरिक अर्हता –

वनरक्षक के पद के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड (स्टेण्डर्ड) निम्नानुसार होगा:-

ऊंचाई – अनुसूचित जनजाति हेतु

पुरूष अभ्यर्थी – 152 cm.

महिला अभ्यर्थी – 145 cm.

ऊंचाई – अन्य वर्ग के लिए

पुरूष अभ्यर्थी – 163 cm.

महिला अभ्यर्थी – 150 cm.

  छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय रायपुर (सहायक ग्रेड-3)भर्ती कौशल परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के संबंध में सूचना 2024

सीना सामान्य (समस्त वर्ग) – 79 से.मी. (न्यूनतम)

सीने का फुलाव (समस्त वर्ग) – 05 से.मी. (न्यूनतम)

चयन प्रक्रिया –

आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार शारीरिक नापजोख हेतु बुलाया जाएगा। शारीरिक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए तिथि एवं स्थल निर्धारित होने की सूचना पृथक से विभागीय वेबसाइट पर दी जाएगी। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा (टेस्ट) कुल 100 अंको की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा (टेस्ट) का विवरण निम्नानुसार है-

1.200 मीटर दौड़ – 25 अंक

2.800 मीटर दौड़ – 25 अंक

3.लंबी कूद – 25 अंक

4.गोला फेंक – 25 अंक

शारीरिक दक्षता में कम से कम कुल 60 प्रतिशत अंक अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी तथा 50 प्रतिशत अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को प्राप्त करना अनिवार्य है।

लिखित परीक्षा –

शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) जाति / वर्गवार तैयार की जायेगी, तथा इस लिस्ट में से केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुणा आवेदकों को लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 02 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे, जो वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे।

  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आवेदन आमंत्रित

बोनस अंक –

उम्मीदवारों को नीचे उल्लेखित शीर्ष की विशेष योग्यता हेतु प्रत्येक शीर्ष में 05 बोनस अंक दिये जायेंगे। विशेष योग्यता के बोनस अंक कुल मिलाकर 10 अंक से अधिक नहीं होंगे। (क) एन.सी.सी. का “सी” सर्टिफिकेट का न्यूनतम बी-ग्रेड का प्रमाणपत्रधारी।

(ख) राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता केवल ओलंपिक एवं एशियाई खेलों की सूची में शामिल खेलों की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताएं जिनका सीधा संचालन उस खेल के अखिल भारतीय संघ के द्वारा किया जाता है-

1.टीम स्पर्धा में केवल विजेता एवं उप विजेता एवं

2.व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम 3 स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ही बोनस अंक की पात्रता होगी।

चयन सूची-

शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंक, लिखित परीक्षा 100 अंक एवं बोनस अंक 10 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी।

पैदल चालन-

प्रावीण्य सूची के उम्मीदवारों को पैदल चालन परीक्षा देनी होगी। पुरुष उम्मीदवारों को 04 घंटे में 25 किमी तथा महिला उम्मीदवारों को 04 घंटे में 14 किमी. की दूरी पूर्ण करने होगी। इस परीक्षा के लिये कोई अंक नहीं होंगे। लेकिन निर्धारित समयावधि में दूरी पूर्ण नहीं करने पर नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होंगे।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक : Link

टेलीग्राम लिंक : Join

व्हाट्सएप लिंक : Join

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए चयन सूची जारी

Follow Us जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए …

Leave a Comment