कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, महासमुन्द (छ०ग०) भर्ती 2024 : दावा/आपत्ति के संबंध में सूचना
District and session Court Mahasamund Recruitmet 2025
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, महासमुन्द (छ०ग०) के अंतर्गत वाहन चालक के रिक्त 01 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात विभाग द्वारा पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है जिसका प्रकाशन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, महासमुन्दके ऑफिशियल वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है।
Official website : https://mahasamund.dcourts.gov.in/
इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपनी दावा/आपत्ति कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति दिनांक 27/01/2025 के शाम 5:00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
Download the Eligible inligible list here: Link
विभागीय PDF लिंक :Link
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक Link