कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम (छ.ग.) भर्ती 2024 लिखित परीक्षा के संबंध में सूचना
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम (छ.ग.) के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार विज्ञापन क्रमांक 3769 दिनांक 17.05.2023 के अनुसार विभिन्न रिक्त पदों की संविदा भर्ती हेतु जिले के वेबसाईट में दिनांक 19/09/2024 को जारी मेरिट सूची अनुसार अभ्यर्थी हेतु अलग-अलग तिथियों में लिखित परीक्षा आयोजित किया जा रहा है जिसका समय-सारणी विवरण निम्नानुसार है:-
पद का नाम
1.Nursing Officer, Nursing Officer-NUHM के लिए –
परीक्षा तिथि – 04.10.2024
2.Psychologist-Clinical, Programme Associate -PHN, Nursing Officer-ICU, (Nurses in Emergency care (Emergency Techinician पद के लिए –
परीक्षा तिथि – 05.10.2024
3.Mo-Ayush RBSK Female, Mo-Ayush RBSK Male पद के लिए –
परीक्षा तिथि – 07.10.2024
4. 2 nd ANM-NHM, ANM (NUHM) पद के लिए –
परीक्षा तिथि – 08.10.2024
5.Laboratory 10 Technicians-DPHL, Counselor-Blood Bank, Lab Assistant पद के लिए –
परीक्षा तिथि – 09.10.2024
6.Technical Assistant- Audiometric(NPPCD), Dental Assistant (NOHP), Senior Treatment Supervisor (ΝΤΕΡ) पद के लिए –
परीक्षा तिथि – 10.10.2024
7.Physiotherapist, Counselor-NHM पद के लिए –
परीक्षा तिथि – 15.10.2024
महत्वपूर्ण सूचना :-
1 अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित समय के पूर्व उपस्थिति देना अनिवार्य है ।2.दस्तावेज सत्यापन समय के पश्चात उपस्थिति दिये जाने पर परीक्षा से वंचित किया जायेगा।
3.अभ्यर्थी का निर्धारित समय पर दस्तावेज सत्यापन पूर्ण होने के उपरांत पात्र अभ्यर्थी को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
4.लिखित परीक्षा 30 मिनट का होगा।
अतः उपरोक्तानुसार आयोजित परीक्षा में, जारी किये गये लिखित परीक्षा हेतु मेरिट सूची अनुसार अभ्यार्थी निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित समय से 1 घण्टा पूर्व परीक्षा स्थल पर मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देना होगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक : Join
व्हाट्सएप लिंक : Join