कार्यालय महाधिवक्ता छत्तीसगढ़, बिलासपुर (छ.ग.) भर्ती 2024 : दावा आपत्ति के संबंध में सूचना
कार्यालय महाधिवक्ता छत्तीसगढ़, बिलासपुर द्वारा दिनांक 18.09.2024 को प्रकाशित दैनिक वेतनभोगी के पदों हेतु विज्ञापन क्रमांक 22807/ भर्ती /2024-25 बिलासपुर, के अनुसार स्टेनो टायपिस्ट (अंग्रेजी) दैनिक वेतनभोगी के पदों में भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्र एवं अपात्रों की सूची तैयार की गई है। उक्त सूची का अवलोकन कार्यालय की सूचना पटल तथा वेब साईट advocategeneraleg.com पर किया जा सकता है। उक्त सूची में अभ्यर्थियों के दावा-आपत्ति दिनांक 08.11.2024 को सायं 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से इस कार्यालय के पते पर आमंत्रित किये जाते है। दावा-आपत्ति हेतु आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, सूची में सरल कमांक दावा-आपत्ति का उल्लेख करते हुए स्वप्रमाणित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। निर्धारत समयावधि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : link
टेलीग्राम लिंक : link