वनरक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा (FDFG)- 2024 के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में सूचना
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 22.09.2024 (रविवार) को कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वनरक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में (FDFG24) पूर्वान्ह में आयोजित किया गया था। Forest Guard recrutiment Exam model answer out cgvyapam
उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर दिनांक 05/03/2025 को अपलोड कर दिया गया है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति दिनांक 12/03/2025, अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न रू. 50/-दावा-आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान किये दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी।
दावा/आपत्ति अंतिम तिथि – 12/03/2025
दावा/आपत्ति हेतु शुल्क – प्रति प्रश्न रू. 50/-
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक
Model Answer : Download
