WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वनरक्षक के 151 पदों पर लिखित परीक्षा आयोजन के संबंध में सूचना । Forest Guard Recruiment Written Exam Date Out

वनरक्षक के 151 पदों पर लिखित परीक्षा आयोजन के संबंध में सूचना ।

 

कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख, छत्तीसगढ़ के अंर्तगत वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वर्ष 2023 में वनरक्षक के 151 पदो हेतु शारीरिक मापखोज एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमे 2934 अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है । चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट www.forest.cg.gov.in पर विभाग द्वारा अपलोड कर दी गई है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधित जानकारी नीचे दी गई है ।

 

चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छ. ग. व्यापम (cg vyapam) की वेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन करना एवं परीक्षा जिला का चयन करना अनिवार्य होगा तथा वन विभाग द्वारा आबंटित एप्लीकेशन आईडी एवं जन्मतिथि डालकर अभ्यर्थी छ. ग. व्यापम (cg vyapam) की वेबसाइट पर लिखित परीक्षा हेतु आवेदन करेंगे ।

पात्र अभ्यर्थियों में केवल वही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु पात्र होंगे जो छ. ग. व्यापम (cg vyapam) की वेबसाइट पर अपना पंजीयन एवं आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करेंगे एवं जो अभ्यर्थी पंजीयन एवं आवेदन सबमिट नहीं करेंगे वे परीक्षा से वंचित रह जायेंगे ।

 

आवेदन प्रक्रिया एवं पंजीयन संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट एवं छ. ग. व्यापम की वेबसाइट का भली भांति अवलोकन करने के पश्चात ही पात्र अभ्यर्थी उक्त पद हेतु अपना पंजीयन करे।

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर (छ.ग.) भर्ती 2024 चयन सह प्रतिक्षा सूची जारी

 

नौकरी का प्रकार :-

राज्य सरकार (छ. ग.)

रिक्त पदों की जानकारी –

विभाग का नाम :-वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

पद का नाम :-वनरक्षक

पद संख्या :151

पात्र अभ्यर्थी :-2934

सीजी व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व जिला चयन की प्रारंभिक तिथि –

23.08.2024 (शुक्रवार)

सीजी व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व जिला चयन की अंतिम तिथि :-

08.09.2024 (रविवार) रात्रि 11.59 बजे तक

परीक्षा तिथि (संभावित) :-

22 सितंबर 2024 (रविवार)

परीक्षा का समय :-

पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.15 बजे तक

परीक्षा केंद्र :-

बिलासपुर एवं रायपुर

आवेदन शुल्क :-पंजीयन हेतु विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं।

विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट का अवलोकन करे।

 

विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link

टेलीग्राम लिंक – join

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए चयन सूची जारी

Follow Us जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए …

Leave a Comment