कार्यालय न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा (छ०ग०) के अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रवेश पत्र के संबंध में सूचना
Table of Contents
कार्यालय न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा (छ०ग०) के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी (स्टेनोग्राफ (हिन्दी)/सहायक ग्रेड-3/वाहन चालक/भृत्य/फर्राश/आकस्मिकता निधि) के पद पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दिया गया है। इस प्रकार पात्र अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा आयोजन दिनांक 25/08/2024 को किया जाना है। पात्र अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु
अपन प्रवेश पत्र विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार पात्र अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड, आवेदन पत्र के पंजीयन क्रमांक तथा अनुक्रमांक की जानकारी परीक्षार्थी जिला न्यायालय के वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/dantewada से प्राप्त कर सकते हैं।
Written Exam Date : 25/08/2024
परीक्षार्थी के लिए दिशा-निर्देश :-
1.परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। विलंब से उपस्थित होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा में केवल काले अथवा नीले पेन का ही
2.उपयोग करेंगे। परीक्षार्थी उक्त प्रवेश पत्र को स्वयं भरकर साथ लेकर आएगें। पृथक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। आवेदन पत्र के पंजीयन क्रमांक तथा अनुक्रमांक की जानकारी परीक्षार्थी जिला न्यायालय के वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/dantewada से प्राप्त करें।
3.परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र, कागजात चीट, पुस्तक, नोट्स, पेजर, कैल्कुलेटर, मोबाईल, लॉग टेबल, ब्लू टूथ एवं पेन ड्राइव आदि रखना वर्जित है अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा, जिसके लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
4.प्रवेश पत्र में दिये गये निर्धारित स्थान पर आवेदन पत्र में संलग्न किये गये फोटो के अनुसार ही फोटो चिपकाना/चस्पा करना अनिवार्य है। एक अतिरिक्त फोटो साथ लेकर आवश्यक रूप से लावें।
5.परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर केवल परीक्षा के दिन, परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक के समक्ष ही करें।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक : join