WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय,कृषि विज्ञान केन्‍द्र,कांकेर (छ.ग.) भर्ती 2024

इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय,कृषि विज्ञान केन्‍द्र,कांकेर (छ.ग.)

Table of Contents

इंदिरा गाँधी कृषि विश्‍वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्‍द्र कांकेर में निम्‍नलिखित रिक्‍त पदों पर निश्‍चित वेतन में संविदा के माध्‍यम से नियुक्‍ति ।

नौकरी का प्रकार:

राज्‍य सरकार – छत्‍तीसगढ़

अंतिम तिथि –  25 जुलाई 2024

आवेदन का माध्‍यम:

आवेदन ऑफलाइन माध्‍यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्‍क:

अनारक्षित /अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए 300रू/- और अ.जा/अ.ज.जा. वर्ग के लिए 200रू/- निर्धारित है।

रिक्‍त पदों की जानकारी:

पद का नाम – सहायक ग्रेड -2, पद की संख्‍या- 01(अनारक्षित)

पद का नाम – वाहन चालक, पद की संख्‍या– 01(अनारक्षित)

भर्ती का प्रकार-

संविदा

शैक्षिणक योग्‍यता:

सहायकग्रेड-2 –केन्‍द्र शासन/राज्‍य शासन/विश्‍वविद्यालय/राज्‍य शासन के मण्‍डल/ निगम/ आयोग/ प्रधिकरण या अन्‍य किसी शासकीय संस्‍थान से समकक्ष या उच्‍चतम पद से सेवानिवृत्‍त ।

सेवानिवृत्‍त कर्मचारी के न मिलने की स्थिति में–किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक, किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्‍लोमा प्रमाण-पत्र । कम्‍प्‍यूटर के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी।

वाहन चालक – आठवी उत्‍तीर्ण,हल्‍के वाहन चालन की वैध लायसेंस।

आयु सीमा (तथा छूट) :

18 वर्ष से 35 वर्ष तक (इंदिरा गांधी कृषि विश्‍वविद्यालय में विभिन्‍न स्‍तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्राप्‍त होगी।

  District court Narnaul Haryana Recruitment 2024 Post-Clerk

वेतनमान:

सहायक ग्रेड-2–23350 रू/- प्रतिमाह,वाहन चालक–18000/- प्रतिमाह

कैसे करें आवेदन:

आवेदन को वरिष्‍ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख,कृषि विज्ञान केन्‍द्र,सिंगारभाट,कांकेर (छ.ग.) पिन- 494334 के नाम डाक/ स्‍पीड पोस्‍ट/ पंजीकृत डाक के माध्‍यम से 10 जुलाई 2024 तक सायं 5:00 बजे तक पहुचाना होगा। डाक द्वारा विलंब होने से प्राप्‍त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रकिया:

सहायक ग्रेड -2 के पदों के लिए कौशल परीक्षा ली जावेगी।

Official Notification Download Here: Link

 

 

 

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के विज्ञापन को निरस्त करने के संबंध में सूचना

Follow Us जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के …

Leave a Comment