IB Security Assistant/Executive Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में 4987 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

IB Security Assistant/Executive Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में 4987 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs – MHA) के अधीनस्थ इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने Security Assistant/Executive (SA/Exe) के रिक्त 4987 पदों पर सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती देशभर के 37 Subsidiary Intelligence Bureau (SIB) में की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और सुरक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी का प्रकार – भारत सरकार

भर्ती का प्रकार – सीधी भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियां –

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 346-07-2025 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 17-08-2025 तक
  • ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 19-08-225
  • आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
  • आवेदन शुल्क – सामान्य/OBC/EWS – ₹650/-
  • SC/ST अभ्यर्थियों के लिए – ₹550/-
  • सभी महिलाओं के लिए – ₹550/-
  • शुल्क भुगतान मोड: BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि।

रिक्त पदों कि जानकारी

पद नाम : Security Assistant/Executive

कुल रिक्तियाँ – 4987 पद

UR (सामान्य) 2471

OBC (NCL)-1015 पद, SC-574 पद, ST-426 पद, EWS-501 पद

शैक्षणिक योग्यता –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है।

2.स्थानीय भाषा/बोली का ज्ञान अनिवार्य है, क्योंकि कार्यक्षेत्र में संवाद और खुफिया जानकारी जुटाने में इसकी आवश्यकता होती है।

3.टाइपिंग/कंप्यूटर का ज्ञान वांछनीय हो सकता है (विशेष जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त करें)।

आयु सीमा तथा छूट –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 17 वर्ष

अधिकतम आयु – 27 वर्ष

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

आवेदन कैसे करें –

1.अभ्यर्थी सबसे पहले www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

2.”IB Security Assistant/Executive Recruitment 2025″ नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

3.”Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

4.रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।

5.आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

6.आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें।

7.फाइनल सबमिशन करें और आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया –

चयन तीन चरणों में किया जाएगा:

लिखित परीक्षा (Tier-I) – बहुविकल्पीय (MCQ)

1.यह एक ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें 100 अंकों के लिए ऑब्जेक्टिव प्रकार के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

2.इसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल/एनालिटिकल/लॉजिकल एबिलिटी और रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल स्टडीज जैसे विषय शामिल होंगे । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी ।

दूसरी परीक्षा (Tier-II) – वर्णनात्मक/भाषा संबंधित परीक्षण –

1.यह 50 अंकों की वर्णनात्मक लिखित परीक्षा है, जिसमें 500 शब्दों के एक गद्यांश का चुनी गई भाषा/बोली से अंग्रेजी में और अंग्रेजी से उसी भाषा में अनुवाद करना होगा।

2.यह परीक्षा केवल योग्यता प्रकृति की है, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए 50 में से 20 अंक लाना अनिवार्य है ।

साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण (Tier-III) – यह 50 अंकों का इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट है। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर और स्थानीय SIB के अनुसार किया जाएगा।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

टेलीग्राम लिंक Link

व्हाट्सएप लिंक Link

cg jobs | cg job vacancy news | cg new recruitment | cg Naukri suchna | cg jobs notification | Chhattisgarh job alert | cg sanvida Bharti | cg regular Bharti | cg recruitment notification 2025 | cg job update today | cg Bharti Samachar | cg Naukri update |cg naukri 2025 cg naukri| cg 5 naukri| cg naukri news \ cg 8 pass naukri| cg job news| sarkari naukri| cg jobs| cg peon sarkari naukri | naukri| cg sarkari naukri bharti| cg bhritya sarkari naukri| cg chaprasi sarkari naukri| cg sahayak grade 3 sarkari naukri| cg sahayak grade 2 sarkari naukri| cg news| 5 pass naukri| 8 pass naukri| cg new job| cg job| sarkari naukri job| new naukri vacancy| peon sarkari naukri| 5 pass sarkari naukri|8 pass sarkari Naukri| Akhil Bhartiya nuakri | cg Naukri website | cg jobs 2025

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment