1. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर (छ.ग.) में मेहमान प्रवक्ता की निकली भर्ती 2024
Table of Contents
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर (छ.ग.) के अंतर्गत बिलासपुर (छ.ग.) जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों (कार्यरत नियमित प्रशिक्षण अधिकारी/संविदा प्रशिक्षण अधिकारी/मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद) के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र 2024-25 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
आवेदन का अंतिम तिथि
30 अगस्त 2024
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाइन मध्यम से स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
रिक्त पदों कि जानकारी
1. संस्था का नाम – आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर (छ0ग0)
व्यवसाय/विषय
1.पद का नाम – सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी)
पद की संख्या – 01
2. पद का नाम – वायरमैन
पद की संख्या – 01
3.पद का नाम – मैकेनिक ट्रैक्टर
पद की संख्या – 01
4.पद का नाम – प्लम्बर
पद की संख्या – 01
5.पद का नाम – इन्दूमेंट मैकेनिक (उपकरण यांत्रीकी
पद की संख्या – 02
6.पद का नाम – कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)
पद की संख्या – 01
7.पद का नाम – विद्युतकार
पद की संख्या – 01
2.संस्था का नाम – शास. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर (छ0ग0)
1.पद का नाम – स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी)
पद की संख्या – 01
2. पद का नाम – हॉस्पिटल हॉउस कीपिंग
पद की संख्या – 01
3.संस्था का नाम – शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोटा, बिलासपुर (छ०ग०)
1.पद का नाम – स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी)
पद की संख्या – 01
4.संस्था का नाम – शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, तखतपुर, बिलासपुर (छ०ग०)
1.पद का नाम – विद्युतकार
पद की संख्या – 01
5.संस्था का नाम – शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिल्हा
1.पद का नाम – कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)
पद की संख्या – 01
2.पद का नाम – स्टेनोग्राफर एण्ड सेक्रेटेरियल असिस्टेन्ट (हिन्दी)
पद की संख्या – 01
3.पद का नाम – मैकेनिक डीजल
पद की संख्या – 02
4.पद का नाम – ड्रायवर कम मैकेनिक (डीसीएम)
पद की संख्या – 01
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
1. विद्युतकार वायरमैन के लिए
1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अपना पुरानी पर्वत से ग्यारहनी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिधुता प्रमाण पत्र/गन्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिता प्रशिक्षण परिषद में राष्ट्रीय जिदूता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय था बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि पनोपाधि उत्तीर्ण।
3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई.एन.पी.टी.आई. /आर.पी.टी.आई.आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।
2.मैकेनिक डीजल/ मैकेनिक ट्रैक्टर/ ड्रायवर कम मैकेनिक (डीसीएम) के लिए
1. मान्यता प्राप्तबोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
2.अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाणपत्र एवं राष्ट्रीय शिशुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/आटोमोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण। हल्के मोटर मान (LMV) का वैद्य स्थायी लाईसेंस अनिवार्य है।
3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई.एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई.आई. टाट.) से उत्तीर्ण
3. इंट्रूमेंट मैकेनिक (उपकरण यांत्रीकी) के लिए
1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अवया समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण
पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय विभुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाणपत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इन्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई.एन.बी.टी.आई. /आर.पी.टी.आई.आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।
4.हॉस्पिटल हॉउस कीपिंग के लिए
1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीचा 1 उत्तीर्ण।
2. अभ्यची संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिशुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से पब्लिक हेल्प/बायोसाईस फिजियोलोजी/नर्सिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण। 3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई.एम.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टीट.) से उत्तीर्ण ।
5.कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) के लिए
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिशुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए।
3 . अभ्यर्थी ही.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई.एन.वी.टी.आई. /आर.बी.टी.आई./आई. टॉर.) से उत्तीर्ण।
6.प्लंबर पद के लिए
1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पर्यंत से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण। . अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण।
2 पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण। 3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई. एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई.आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।
7. सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के लिए
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषय से राज्य व्यवसाय प्रमाणपत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मार्डन आफिस मैनेजमेंट या समतुल्य संकाय मे उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई.एन.पी.टी.आई.आर.वी.टी.आई.आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।
8. स्टेनोग्रॉफर एण्ड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी) पद के लिए
1.किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल / संस्था / शीघ्रलेखन (शार्ट हैण्ड) मुद्रालेखन परिषद् से हिन्दी शीघ्रलेखन (शार्ट हैण्ड) में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति प्रमाण-पत्र परीक्षा उत्तीर्ण।
3. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर प्रोग्रामिंग में 01 वर्षीय डिप्लोमा/
प्रमाण-पत्र परीक्षा उत्तीर्ण। 4. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों
आयु सीमा तथा छूट
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
वेतन मान
मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू.140/- (रूपये एक सौ चालीस) मात्र की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है प्रतिमाह अधिकतम रू.15,000/- (रूपये पंद्रह हजार) रूपये मानदेय होगा। जोकि समय-समय पर शासन द्वारा जारीदर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।
आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन पत्र दिनांक 30/08/2024 समय शाम 5 बजे तक अथवा इस के पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर (छ.ग.) पिनकोड 495009 में जमा किये जा सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किये जायेंगे। लिफाफे के उपर आवेदित संस्था एवं व्यवसाय का नाम का उल्लेख करना आवश्यक है। अन्य संस्था में जमा किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें
चयन प्रक्रिया
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी। तथा कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक: Join