संस्थान प्रबंधन समिति शासकीय देवनारायण अग्रवाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आरंग जिला-रायपुर (छ.ग.)
संस्था में नवीन व्यवसाय कोपा- 02 यूनिट एवं वेल्डर – 02 यूनिट खोलने के लिए अपने स्तर से उक्त व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारियों कि पूर्ति हेतु मेहमान प्रवक्ताओं के आमत्रंण के लिए आवेदन दिनांक 10 जून 2024 तक स्वयंउपस्थित होकर या पंजीकृत स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ पिन – 493441 मे जमा किये जा सकते हैं।
पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यताएं निम्नानुसार है-
1. कोपा -02 पद
शैक्षणिक योग्यता- 12 वीं या पुरानी पद्धति से 11वींं या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण। और संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद््सेसेराज्यव्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षता प्रशिक्षण परिषद् से से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साईस इंजीनियरिंग या समतुल्य सकाय में उपाधि/ पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डी.ओई.एसी.सी) से ”ए” स्तर का प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से बीसीए/ पीजीडीसीए।
2. वेल्डर – 02
शैक्षणिक योग्यता- 12 वीं या पुरानी पद्धति से 11वींं या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण। और अभ्यार्थी, संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र।
कुल पदों की संख्या- 04
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया:- जिन पदों के लिए सी.टी.आई / ए.टी.आई आवश्यक है उन पदों के लिए एक वर्षीय सी.टी.आई / ए.टी.आई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
सी.टी.आई / ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यार्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।
मानदेय- शासन के नियमानुसार तत्कालिक में संस्थान प्रबंधन समिति से किया जायेगा प्रतिमाह अधिकतम रू 15000/- मानदेय होगा। समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।
अधिक जानकारी के अभ्यार्थी संस्था के वेबसाइट- www.govt.ititarang.ac.in पर जा कर देख सकते हैं।
Official Notification Downlaod here: devnarayan agrawal iti vacancy 2024