शासकीय प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जांजगीर जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ
क्रमांक-औ.प्र.सं./जांजगीर/प्रशि./98 औ.प्रशि.संस्था जांजगीर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत पंजीयन आवेदन हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी अभ्यर्थी निशुल्क पंजीयन या आवेदन कर सकते हैं। शिविर आयोजन 11/03/2025 से 12/03/2025 तक किया जाएगा।
- शिविर आयोजन की तिथि एवं समय – 11/03/2025 से 12/03/2025, 11:00 बजे से 04:00 बजे तक
- स्थान – आईटीआई कुलीपोटा जांजगीर जिला-जांजगीर-चांपा
आवश्यक योग्यता या जानकारी –
1. 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत ना हो किसी जॉब में ना हो जिसके परिवार का सदस्य शासकीय सेवा में ना हो।
2. परिवार की वार्षिक आय 80,0000 से अधिक ना हो
3. आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष तक हो।
आवश्यक दस्तावेज-
1. 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक अंक अनुसूची प्रमाण पत्र
2. सीडेड बैंक खाते की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति
3. आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर।
नोट – इस योजना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को 5000 प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं 6000 एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह इंटर्नशिप एक वर्ष की होगी।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक
व्हाट्सएप लिंक