छ.ग. आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 : आबकारी आरक्षक के रिक्त 200 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी
आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आबकारी आरक्षक के रिक्त 200 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को परीक्षा एजेंसी निर्धारित किया गया है। उक्त पदो पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ आबकारी अधीनस्थ तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) सेवा भर्ती नियम, 2018 एवं शासन द्वारा समय समय पर जारी की गयी अधिसूचनाओं/परिपत्रों में उल्लेखित प्रावधानों के अन्तर्गत की जायेगी, इस हेतु समस्त पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाईट-
https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है।
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – बहुत जल्द
- पद नाम – आबकारी आरक्षक
- कुल पदों की संख्या – 200
- वेतन मेट्रिक्स लेवल-4 (5200-20200 +1900)
शैक्षिक योग्यता –
इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होगी
आवेदक जो निम्नलिखित शारीरिक योग्यता पूर्ण करते हों –
(ऊंचाई) पुरुष कर्मचारियों के लिए – 165 से.मी.
महिला कर्मचारियों के लिए – 152.4 से.मी.
(सीना) पुरुष कर्मचारियों के लिए – 81 सें.मी. (सामान्य स्थिति में), 86 से.मी. (फुलाने पर)
पाठ्यक्रम SYLLABUS
लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे, प्रत्येक प्रश्न पत्र 50 अंको का तथा 2.30 घंटे का होगा। किसी परीक्षार्थी को, परीक्षा में सफल होने के लिए, प्रत्येक प्रश्न पत्र में पृथक-पृथक रूप से कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
(अ) प्रथम प्रश्न पत्र कुल 50 अंक का होगा जिसमें (सामान्य ज्ञान (भारत , छत्तीसगढ़ एवं विश्व) 15 अंक, सामान्य हिन्दी 15 अंक तथा प्रारंभिक गणित 30 अंक का।
(ब) द्वितीय प्रश्न पत्र 50 अंक का होगा जिसमें शासकीय सेवा से संबंधित साधारण नियमों का ज्ञान 20 अंक, आबकारी विभाग में उपयोग में आने वाली तकनीकी शब्दावली का ज्ञान 15 अंक तथा आबकारी अधिनियम आदि का संक्षिप्त प्रारंभिक ज्ञान 15 अंक शामिल हैं।
पाठ्यक्रम में थोडा-बहुत संशोधन होने की संभावना है अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की व्यापम की वेबसाइट का लगातार अवलोकन करते रहें
