मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्‍द्र के संचालन हेतु संविदा वित्‍तीय साक्षरता एवं समन्‍वयक स्‍वीकृत पद में नियुक्ति हेतु विज्ञापन आमंत्रित जिला गरियाबंद

कार्यालय कलेक्‍टर(महिला एवं बाल विकास) जिला-गरियाबंद(छ.ग.)

मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्‍द्र के संचालन हेतु संविदा वित्‍तीय साक्षरता एवं समन्‍वयक स्‍वीकृत पद में नियुक्ति हेतु विज्ञापन-

भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, सरंक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्‍ब्रेला योजना’मिशन शक्ति’ की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति के दिशा निर्दशों के अनुसार जिले में 01 पद अनुसूचित जनजाति संविदा वित्‍तीय साक्षरता एवं समकक्ष पद की पूर्ति हेतु भर्ती निकाली गई है। विज्ञापन की विस्‍तृत जानकारी जिले की वेबसाईट में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

नौकरी का प्रकार-

राज्‍य सरकार छत्‍तीसगढ़

आवेदन की प्रारंभिक तिथि

 8 जुलाई 2024

आवेदन की अंतिम तिथि

22 जुलाई 2024

आवेदन का माध्‍यम-

आवेदन ऑफलाईन माध्‍यम से किया जाएगा।

रिक्‍त पदों की जानकारी-

पद का नाम- वित्‍तीय साक्षरता एवं समन्‍वय विशेषज्ञ

पदो की संख्‍या- 01(अनुसूचित जनजाति)

भर्ती का प्रकार-

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्‍त पदों पर निश्‍चित वेतन मान में संविदा के माध्‍यम से नियुक्‍ति की जाएगी।

शै‍क्षणिक योग्‍यता-

अनिवार्य न्‍यूनतम योग्‍यता- अर्थशास्‍त्र/बैंकिग/अन्‍य समान कार्य में स्‍नातक डिग्री।

अनिवार्य कौशल योग्‍यता- कम्‍प्‍यूटर का अच्‍छा ज्ञान, जिसमें एम.एस.ऑफिस एवं कम्‍प्‍यूटर टाईपिंग अनिवार्य में कार्य करने की क्षमता।

अनिवार्य न्‍यूनतम अनुभव- वित्‍तीय साक्षरता/वित्‍तीय समावेशन से संबंधित कार्यों का शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी संस्‍थाओं में कम से कम 03 वर्षों का अनुभव ।

वांछनीय योग्‍यता- स्‍नातकोत्‍तर डिग्री धारक को प्राथमिकता। अंग्रेजी भाषा में कम्‍प्‍यूटर में कार्य करने का अनुभव।

आयु सीमा- 21वर्ष से कम न हो और 35वर्ष से अधिक न हो।

वेतनमान-

निर्धारित एकमुश्‍त/संविदा मासिक वेतन 20900 रू/- प्रतिमाह।

चयन प्रकिया-

अनिवार्य न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता, अनिवार्य कौशल, अनिवार्य अनुभव एवं वांछित अतिरिक्‍त योगयता एवं अन्‍य शर्तों को ध्‍यान में रखते हुए चयन प्रकिया संपन्‍न किया जाएगा।

कैसे करे आवेदन-

आवेदन पत्र दिनांक 8जुलाई2024 से 22जुलाई2024 तक कार्यालीन समय 05:30 बजे तक संयुक्‍त जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कक्ष क्र.79 जिला गरियाबंद पिन- 493889(छ.ग.) में निर्धारित तिथि के अंदर रजिस्‍टर्ड डॉक/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से प्रेषित आवेदन किया जाएगा।

विभागीय पीडिएफ लिंक- Download

टेलीग्राम लिंक : join

 

 

 

Was this article helpful?
YesNo