कुटुम्ब न्यायालय कोरबा (छत्तीसगढ़) भर्ती पात्र-अपात्र सूची जारी 2024
छ०ग० कुटुम्ब न्यायालय कोरबा के अन्तर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी (वाहन चालक, आदेशिका वाहक एवं चौकीदार, आकस्मिकता निधि) के पद पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से विभाग द्वारा पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है जिसका प्रकाशन कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा के वेबसाईड पर अपलोड की गई है।
इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपनी दावा/आपत्ति दिनांक 04-09-2024 को शाम 5.00 बजे तक अथवा उससे पूर्व स्वयं उपस्थित होकर दावा/आपत्ति लिखित में यदि प्रस्तुत करता है तो उस पर ही विचार किया जायेगा। दावा आपत्ति के संबंध में पृथक से कोई दस्तावेज ग्राह्य नहीं किया जायेगा। ई-मेल, रजिस्टर्ड डाक, साधारण डाक, कोरियर या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् अंतिम पात्र सूची कार्यालय के वेबसाईड korba.court@gov.in में अपलोड की जायेगी।
दावा-आपत्ति करने की अंतिम तिथि
04-09-2024 को शाम 5.00 बजे तक
नोट:- ई-मेल, रजिस्टर्ड डाक, साधारण डाक, कोरियर या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक : Join
व्हाट्सएप लिंक : join