EMRS Recruitment 2025: एकलव्य मॉडल स्कूल में शिक्षकों और गैर-शिक्षण के 7267 पदों पर सीधी भर्ती

EMRS Recruitment 2025: भारत सरकार के Ministry of Tribal Affairs के अंतर्गत आने वाली नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए एक विस्तृत सूचना बुलेटिन जारी किया है। EMRS Hostel Warden Recruitment 2025

Eklavya School Bharti 2025: यह भर्ती अभियान EMRS स्टाफ चयन परीक्षा (ESSE)-2025 के माध्यम से हो रहा है, जिसका उद्देश्य जनजातीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इस भर्ती के तहत कुल 6329 पदों को भरा जाएगा, जिसमें शिक्षकों और हॉस्टल वार्डन और अन्य गैर-शिक्षण पद शामिल हैं।

EMRS Recruitment 2025 Recruitment Overview

  • संस्था का नाम – नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS)
  • परीक्षा का नाम – EMRS स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम (ESSE)-2025
  • पदों के नाम – प्रिंसिपल, PGT, TGT, हॉस्टल वार्डन, स्टाफ नर्स, JSA आदि
  • पदों की कुल संख्या – 7267

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) EMRS Vacancy 2025 –

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 19 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 23.10.2025 (रात 11:50 तक)
  • आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन

आवेदन शुल्क (Application Fee) –

प्रिंसिपल (General/OBC/EWS) – ₹2500/-

PGT/TGT (General/OBC/EWS) – ₹2000/-

गैर-शिक्षण पद (General/OBC/EWS) – ₹1500/-

महिला/SC/ST/PwBD (सभी पद) – ₹500/-

शुल्क भुगतान मोड: BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि

रिक्त पदों कि जानकारी (EMRS Vacancy Details 2025) –

  • प्रिंसिपल – 225 पद
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs) – 1460 पद
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGTs) – 3962 पद
  • हॉस्टल वार्डन (पुरुष और महिला) – 635 पद
  • फीमेल स्टाफ नर्स – 550 पद
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) – 228 पद
  • अकाउंटेंट – 61 पद
  • लैब अटेंडेंट – 146 पद

कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 7267 पद

शैक्षणिक योग्यता EMRS Recruitment 2025 Educational Qualification –

  • प्रिंसिपल हेतु – संबंधित विषय में बैचलर/मास्टर डिग्री + बी.एड. और संबंधित अनुभव।
  • PGT हेतु – संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और बी.एड.।
  • TGT हेतु – संबंधित विषय में ग्रेजुएशन डिग्री + बी.एड. + CTET (पेपर-II) पास।
  • हॉस्टल वार्डन हेतु – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण।
  • JSA हेतु – 12वीं पास + टाइपिंग का ज्ञान।
  • लैब अटेंडेंट हेतु – 10वीं पास (लैब तकनीक में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के साथ) या 12वीं पास (साइंस स्ट्रीम)। EMRS TGT Recruitment 2025

आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

टीजीटी (TGT) के लिए – अधिकतम आयु 35 वर्ष।

हॉस्टल वार्डन के लिए – अधिकतम आयु 35 वर्ष।

EMRS के कर्मचारियों के लिए – अधिकतम आयु 55 वर्ष।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

आवेदन कैसे करें (How to Apply for EMRS Recruitment 2025 ) –

इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाएं।

रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें। जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।

मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन फॉर्म भरें।

फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर अवश्य रखें। EMRS Hostel Warden Recruitment 2025

चयन प्रक्रिया (EMRS Recruitment 2025 Selection Process) – EMRS भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया पद के अनुसार कई चरणों में पूरी होगी –

टियर-I (प्रारंभिक परीक्षा)

टियर-II (मुख्य परीक्षा)

इंटरव्यू (केवल प्रिंसिपल पद के लिए)

स्किल टेस्ट (केवल JSA पद के लिए)

नकारात्मक अंकन (Negative Marking) परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। EMRS PGT Vacancy 2025

Official Notification emrs recruitment 2025

Leave a Comment