रोजगार मेला जांजगीर चांपा 7233 पदों पर भर्ती ली जाएगी 2024
नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी ! जिला प्रशासन जांजगीर चांपा एवं रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा द्वारा जिले के शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेगा रोजगार मेला का आयोजन 16 जुलाई की सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लाइवलीहुड कालेज, जांजगीर में किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेगा रोजगार मेला में में निजी क्षेत्र के 11 सेक्टरों में 30 निजी नियोजकों द्वारा 7233 पदों पर भर्ती ली जाएगी।
नौकरी का प्रकार
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
रोजगार मेला का आयोजन तिथि
16 जुलाई की सुबह 11 बजे से 4 बजे तक
आवेदन का माध्यम
वॉक इन इंटरव्यू (ऑफलाइन)
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS/ST/SC श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा
रिक्त पदों कि जानकारी
उक्त रोजगार मेला में मैकेनिक सेक्टर में 836, सिक्युरिटी सेक्टर में 2500, कृषि सेक्टर में 113, फाइनेंस सेक्टर में 262, टेक्निकल सेक्टर में 480, सर्विस सेक्टर में 620, बीमा क्षेत्र में 163, हेल्थ सेक्टर में 242, शिक्षा सेक्टर में 05, गारमेंट्स सेक्टर में 2002 एवं आटोमोबाइल सेक्टर शामिल है।
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्ति की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
पदानुरूप शैक्षणिक योग्यता
आयु सीमा तथा छूट
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 340 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त सभी पदों पर भर्ती हेतु वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा।