WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Driver , Staff Nurse , Lab Technician Vacancy CG 2024

कार्यालय भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ हेतु एक मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) चलित वाहन इकाई संचालन हेतु मानव संसाधन की अस्थाई संविदा भर्ती निम्नलिखित नियम एवं शर्तों के अधीन किया जाना है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के मानव संसाधन की पूर्ति हेतु वाक इन आयोजित किया जाता है इच्छुक पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण अनुसार अपना वेतन निर्धारित प्रारूप में भरकर निर्धारित समय एवं स्थान में स्वयं उपस्थित होकर वॉक इन में शामिल हो सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें।

नौकरी का प्रकार – राज्य सरकार

आवेदन का माध्यम – रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को ऑफलाइन मध्यम से किया आवेदन करना होगा।

आवेदन शुल्क – भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क ₹200 लिया जाना है।

रिक्त पदों कि जानकारी –

1. पद का नाम – चिकित्सा अधिकारी

पदों की संख्या – 1

शैक्षणिक योग्यता – MBBS

वेतनमान 80000

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, धमतरी (छ.ग.) भर्ती 2024: विभिन्न संविदा पदों पर वॉक-इन इंटरव्यू

वॉक इन तिथि तिथि – 18.11.2024

2. पद का नाम – स्टाफ नर्स

पदों की संख्या – 1

शैक्षणिक योग्यता – BSc nursing all GNM course passed and live registration in CG nursing council

वेतनमान 25 000

वॉक इन तिथि तिथि – 18.11.2024

3. पद का नाम – लैब टेक्नीशियन

पदों की संख्या – 1

शैक्षणिक योग्यता – BMLT/DMLT with registration CG paramedical council

वेतनमान 18000

वॉक इन तिथि तिथि – 19.11.2024

4. पद का नाम – वाहन चालक

पदों की संख्या – 1

शैक्षणिक योग्यता – 8th passed and live heavy vehicle licence

वेतनमान 18000

वॉक इन तिथि तिथि – 19.11.2024

आयु सीमा तथा छूट – अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सी पद हेतु तथा 64 वर्ष अन्य पद हेतु होगी आयोग की गणना 1 जनवरी 2024 की स्थिति में की जावेगी।

आवेदन कैसे करें – संलग्न प्रारूप में आवेदन स्पष्ट भरकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अभ्यर्थी के द्वारा श्रम उपस्थित होकर समय सुबह 9:00 से 11:00 तक जमा किया जाना अनिवार्य है निर्धारित समय पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में होगा –

1. अभ्यर्थियों को दस्तावेज अवलोकन उपरांत मेरिट सूची जारी की जाएगी एवं प्रवीणता के आधार पर विज्ञापित पद के विरुद्ध अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा,
2. शैक्षणिक योग्यता – 80% वांछित अनिवार्य योग्यता का भारांक
3. अनुभव – प्रतिवर्ष दो अंक के आधार पर अधिकतम 20 अंक, कोविड अनुभव का 10 अंक अतिरिक्त बोनस।

  प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कोसाबाड़ी, कोरबा (छ.ग.) में निःशुल्क रोजगार मेला आयोजन के संबंध में सूचना।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Downloadछ०ग० कोर्ट भर्तियों के लिए एक मात्र पुस्तक "छ०ग० कोर्ट वारियर्स"- By Sunil SirOrder Now

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

औ.प्र.संस्था भानुप्रतापपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) में मेहमान प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2024

Follow Us औ.प्र.संस्था भानुप्रतापपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) में मेहमान प्रवक्ता के रिक्त पदों पर …

Leave a Comment