DLSA JANJGIR-CHAMPA Bharti 2025: कार्यालय सहायक/क्लर्क भर्ती कौशल परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा (DLSA Janjgir-Champa Recruitment 2025) के अंतर्गत कार्यालय सहायक/क्लर्क (Office Assistants/Clerks) भर्ती परीक्षा 2025 का प्रथम चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा के बाद, कौशल परीक्षा (skill test) के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है, उनके नाम की एडमिट कार्ड जारी कर दी गई है।

DLSA JANJGIR-CHAMPA Bharti 2025: प्रथम चरण के लिखित परीक्षा के प्राप्तांको की वरीयता सूची के आधार पर द्वितीय चरण के कौशल परीक्षा हेतु मेरिट सूची और कौशल परीक्षा तिथि (Skill Test Date and Time) विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट http/districte-courts.gov.in/janjgir पर अपलोड कर दिया गया है। DLSA JANJGIR-CHAMPA Bharti 2025

भर्ती का संक्षिप्त विवरण dlsa janjgir bharti 2025-

  1. पद का नाम – कार्यालय सहायक/क्लर्क (Office Assistants/Clerks)
  2. परीक्षा का प्रकार – कौशल परीक्षा (Skill Test)
  3. जारी सूची में अभ्यर्थियों की संख्या – 34
  4. सूची जारी होने की तिथि – 25.09.2025 दिन रविवार
  5. परीक्षा समय – प्रातः 9:00 बजे
  6. विभाग का नाम – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
  7. परीक्षा केंद्र – जिला न्यायालय सभागार जांजगीर, जिला-जांजगीर चांपा (छ०ग०)

Jila vidhik seva pradhikaran recruitment janjgir-champa 2025

परीक्षार्थी के लिए सामान्य दिशा-निर्देश –

परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में 30 मिनिट पहले पहुंचना अनिवार्य है।

कौशल परीक्षा उबंटू लिनक्स (Ubuntu Linux) में लिब्रे ऑफिस (Libreoffice) में Unicode Font/Krutidev Font में ली जायेगे। प्रत्येक त्रुटि के लिए 1/2 अंक कटा जाएगा, जो हेडिंग बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाइप की गई प्रत्येक अशुद्धि के लिए होगी।

कौशल परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।

नोट:-To prepare for this skill test / old question paper and master tips pls contact us : 8889482417 (whatsup)

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links) –

download official pdf : Link

Leave a Comment