जिला पंचायत महासमुन्द (छ.ग.) भर्ती 2025 : छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति ‘बिहान’ अंतर्गत रिक्त 09 पदों पर नई भर्ती

जिला पंचायत महासमुन्द (छ.ग.) भर्ती 2025 : छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति ‘बिहान’ अंतर्गत रिक्त 09 पदों पर नई भर्ती

      जिला पंचायत महासमुन्द (छ.ग.) के पत्र क्रमांक/1337/NRLM/जि.पं./2024-25, गहासमुन्द, दिनांक 05/03/2025 में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से जिला एवं विकासखण्ड स्तर के कुल 09 रिक्त (संविदा) पदों पर नियुक्ति हेतु एक रोजगार अधिसूचना जारी की गई है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05.03.2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 20.03.2025 तक
  • आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
  • आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

क्षेत्रीय समन्वयक – 05 पद

शैक्षणिक योग्यता –
1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में
अनुभव – स्नातक उपाधि उपरांत ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओ में गरीबी उन्मूलन/आजीविका विकास परियोजनाओ में कम से कम एक साल का अनुभव चाहिए |

लेखा सह एम.आई. एस. सहायक – 04 पद

शैक्षणिक योग्यता –
1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में
अनुभव – स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय/अर्द्धशासकीय/शासकीय वित्त पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।

आयु सीमा 

अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुन्द (छ.ग.)”के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया –

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा पदानुसार कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट हेतु अंक का निर्धारण –

1.स्नातक में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए 35 अंक।

2.बारहवी में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए 20 अंक।

3.दसवी में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए 20 अंक।

4.न्यूनतम वांछित अनुभव के पश्चात् प्रत्येक एक पूर्ण वर्ष के अनुभव 02 अंक एवं अधिकतम 10 अंक।

5.छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव के लिए 01 अंक एवं अधिकतम 05 अंक

6.लिखित/कौशल परीक्षा अधिकतम 10 अंक

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय पीडीऍफ़ लिंक Link
टेलीग्राम चैनल लिन्क Link
What’up Channel LinkLink
Official WebsiteLink
Online Apply LinkLink
Contact us, For Online form submission Link

 

 

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment