जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलौदाबाजार भर्ती 2025 : क्लर्क एवं प्यून के रिक्त 04 पदों पर नई भर्ती

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलौदाबाजार भर्ती 2025 : क्लर्क एवं प्यून के रिक्त 04 पदों पर नई भर्ती

  कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलौदाबाजार (छ.ग.) के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस कौंसिल में क्लर्क एवं प्यून के रिक्त कुल 04 पदों पर नियुक्ति हेतु एक रोजगार अधिसूचना जारी की गई है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं वे  निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

District Legal Service Authority Baloda Bazar Recruitment 2025  | Vacancy for 5th class pass | Vacancy for Gradutae pass |

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। 

  • नौकरी का प्रकार – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा

महत्वपूर्ण तिथियां –

  1. आवेदन की प्रारंभिक परीक्षा – 15/02/2025 से
  2. आवेदन की अंतिम तिथि – 28/02/2025 तक
  3. आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
  4. आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

Office Assistants/Clerks – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता –

1.Educational Qualification: Graduation

2.Basic work processing skills and the ability to operate computer and skills to feed data

3.Good typing speed with proper setting of petition.

4.Ability to take dictation and prepare files for presentation in the Courts,

5.File maintenance and processing knowledge

Office Peon (Munshi/Attendant) – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता –

1.Educational Qualification 5th class 12th Class (बारहवीं कक्षा) से अधिक
योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
2. Good Character
3. Mentally an Physically fit
4.Dutiful & Obedient

आयु सीमा तथा छूट –

अभ्यर्थी की आयु 22 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी –

  • Scheduled Caste/Scheduled Tribe – 05 Years
  • Other Backward Classes (Non-Creamy Layer) – 03 Years
  • Persons with Benchmark Disabilities (as defined under The Rights of Persons with Disabilities Act, 2016″ – 10 Years

आवेदन कैसे करें –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर, बलौदाबाजार” के कार्यालय में रखे Drop Box के माध्यम से प्रेषित/प्रस्तुत किये जा सकेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

अगर आप घर बैठे अपना आवेदन ड्राप बॉक्स में डलवाना चाहते हैं तो हमें यहाँ पर संपर्क करें : https://t.me/excellentsunilsir85

चयन प्रक्रिया -कार्यालय सहायक/क्लर्क पद हेतु

1.प्रथम चरण : स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर वरीयता। 30 गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके स्नातक में प्राप्त अंकों की प्रावीण्यता (मेरिट) पर जारी की जायेगी।

2.द्वितीय चरण: कौशल परीक्षा। उक्त पद हेतु कौशल परीक्षा 250 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 50 अंकों की होगी। कौशल परीक्षा से साक्षत्कार के लिए अभ्यर्थियों की छंटनी होगी और साक्षत्कार में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन होगा .

चयन प्रक्रिया -भृत्य के पद  हेतु

कक्षा पांचवी के प्राप्तांक के आधार पर 30 गुना अभ्यर्थियों के एक मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी , जिन्हें एक कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा| कौशल परीक्षा 100 अंको की होगी . जिसमे की अभ्यर्थी को विभन्न मानदंड पर परखा जायेगा | अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन होगा

विभागीय पीडीऍफ़ लिंक  Link
टेलीग्राम चैनल लिन्क  Link
What’up Channel Link Link
Official Website Link
Online Apply Link Link
Contact us, For Online form submission  Link

 

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment