District Court Korba class iv and Contingency paid employee recruitment Eligible ineligible list out
जिला एवम् सत्र न्यायाधीश कोरबा के अंतर्गत भृत, फर्राश, तथा आकस्मिकता निधि पर वेतन पाने वाले कर्मचारी के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसका पात्र एवम् अपात्र अभ्यर्थियों की सूची 17 मई 2024 को कोरबा जिले के ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई गई है ।
Table of Contents
इस प्रकार जो कोई भी अपात्र अभ्यर्थि हैं या किसी कारण वश उनका नाम अपात्र सूची में है वे अभ्यर्थी जिला एवम सत्र न्यायाधीश कोरबा में 27 माई 2024 तक 3 बजे से पहले दावा आपत्ति लिखित रूप में प्रस्तुत करता है तो उसी पर ही विचार किया जाएगा ,अभ्यर्थियों को स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति करना होगा । किसी अन्य माध्यम जैसे रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।
उच्च योग्यता धारी आवेदक ध्यान दें
जिला एवम् सत्र न्यायाधीश कोरबा के अंतर्गत भृत्य के 8 पद और आकस्मिकता निधि के 13 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसमे भृत्य के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास तथा आकस्मिकता निधि के लिए 5 वीं पास रखी गई है। इस प्रकार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता पाई जाती है तो उसकी आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा । bhritya के लिए 12 वीं से अधिक योग्यता धारी अभ्यर्थी तथा आकक्स्मिकता निधि पद के लिए कक्षा दसवीं से अधिक योग्यता धारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा
नियुक्ति हेतु चयन विधि
भृत्य अथवा आकस्मिकता निधि से वेतन करने वाली कर्मचारी दोनों ही पदों के लिए यदि रिक्त पदों की संख्या से 5 गुना तक आवेदन प्राप्त होने पर ही सभी उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा किंतु यदि रिक्त संख्या से 5 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर पांचवी में प्राप्त अंकों के आधार पर वर्ग वार प्रावीण्यता (मेरिट) पर आधारित होगी| समान अंकों की दशा में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ को अवसर प्रदान किया जाएगा जन्मतिथि समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जिस व्यक्ति का नाम प्रथम आएगा उसका चयन किया जायेगा |
भृत्य, फर्राश एवम् दफ्तरी काम फर्राश के पद के लिए कौशल परीक्षा 20 अंकों का होगा ।
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी के पद हेतु कौशल परीक्षा 20 अंकों का होगा ।
चयन सूची /प्रतिक्षा सूची
इस प्रकार कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जायेगी । जिसमें अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवम् पदों की संख्या के बराबर प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी ।
पात्र-अपात्र सूचि एवं दावा आपत्ति सुचना पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें : download
District court korba Official Notification: downlaod