संचालनालय राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर (छ.ग.) योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन उपरांत दावा आपति का विज्ञापन
राज्य न्यायालय विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर की भर्ती के विज्ञापन क्रमांक/रान्याविप/भर्ती एवं चयन /एम-3406-A/2024 रायपुर दिनांक 16.08.2024 द्वारा प्रयोगशाला में राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर संविदा नियुक्ति की प्रावधान के अनुसार प्रयोगशाला सहायक संविदा एवं प्रयोगशाला परिचालक संविदा हेतु पात्र अभ्यार्थियों से ऑफलाइन आवेदन स्पीड पोस्ट/रजिस्टर डाक के माध्यम से दिनांक 22.8.2024 से 5.09.2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
प्राप्त आवेदनों के दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र के अवलोकन पश्चात प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला परिचारक हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 09.04.2025 को विभाग के वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिस भी अभ्यर्थियों को उनके विवरण में आपत्ति हो तो राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर में दिनांक 17.04.2025 को शाम 5:30 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की अंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड की जावेगी।
official website : https://cgfsl.nic.in
नौकरी का प्रकार: राज्य सरकार छत्तीसगढ़
दावा आपत्ति की अंतिम तिथि – 17/04/2025
नोट:- पात्र अपात्र अभ्यर्थियों की सूची Link
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक LInk
To join the preparation contact here : Link