संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर छत्तीसगढ़ संविदा पद हेतु भर्ती विज्ञापन 2024
Notification Date – 15.11.2024
छ.ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय के ज्ञापन क्रमांक एफ-1-20/2024/9 दिनांक 10.10.2024 के निर्देश एवं प्रावधान की परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर के रिक्त तृतीय श्रेणी अंतर्गत वार्डन पुरुष 01 पद, वार्डन महिला 01 पद, स्टोरकीपर 01 पद, सहायक ग्रेड 3 के 01 पद एवं चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत भृत्त के 02 पद पर एवं मैदानी कार्यालयों के लिए भृत्य के 10 पदों पर भर्ती संविदा भर्ती नियम 2012 के तहत 1 वर्ष के लिए, संविदा भर्ती की जानी है।
जिसके लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 29.11.2024 को सायं 5:00 बजे तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर में केवल रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
दर्शित पद की संविदा आधार पर नियुक्ति नियत चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है।
नौकरी का प्रकार – राज्य सरकार छत्तीसगढ़
आवेदन का अंतिम तिथि – 29.11.2024
आवेदन का माध्यम – आवेदन ऑफलाइन मध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिक्त पदों कि जानकारी –
1. वार्डन पुरुष 01 पद (संविदा वेतन- 35165/-),
2. वार्डन महिला 01 पद,(संविदा वेतन- 35165/-),
3. स्टोरकीपर 01 पद,(संविदा वेतन- 23350/-),
4. सहायक ग्रेड 3 के 01 पद (संविदा वेतन- 18000/)
5. चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत भृत्त के 02 पद पर एवं मैदानी कार्यालयों के लिए भृत्य के 10 (संविदा वेतन- 14400/-),
कुल पदों की संख्या – 16
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF – लिंक
टेलीग्राम – लिंक
व्हाट्सएप – लिंक