कुटुम्ब न्यायालय जिला धमतरी
विज्ञापन प्रकाशन तिथि – 04/05/2024
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 03/06/2024 शाम 5 बजे तक
आवेदन पत्र प्रस्तुत की प्रक्रिया – कार्यालय न्यायाधीश,कुटुम्ब न्यायालय धमतरी के रखे बॉक्स पर डाले जा सकेगें । अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।
संलग्न प्रमाण पत्र – शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र ,रोजगार पंजीयन आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति और अद्यतन पासपोर्ट फोटो सहित।
रिक्त पदों का विवरण –
सहायक ग्रेड 03 – कुल पद – 02
अजाज – 01 सामान्य – 01,
भृत्य कुल 01 पद
पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
वेतनमान – वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 (19500-62000)
शैक्षणिक योग्यता – सहायक ग्रेड 03− स्नातक, कम्पूटर डिप्लोमा, हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान
भृत्य− पूर्व माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण
चयन विधि एवं प्रक्रिया – सहायक ग्रेड 03
लिखित परीक्षा – 100 अंक
भृत्य − काैशल परीक्षा/दक्षता परीक्षा के द्वारा
सिलेबस – कम्प्यूटर एवं सामान्य ज्ञान
कौशल परीक्षा – 100 अंक (250 शब्द 10 मिनट), प्रत्येक त्रुटि के लिए 1/2 अंक काटा जायेगा
परीक्षा माध्यम – उबन्टू ऑपरेटिंग सिस्टम (Libre Office Writer)
भृत्य – कुल 01 पद
अपवि – 01 पद
वेतनमान – वेतन मैट्रिक्स लेवल-01 (15600-49000)
शैक्षणिक योग्यता – आठवीं पास
आयु सीमा – 18 वर्ष से 30 वर्ष तक
नोट –
छत्तीसगढ निवासी के लिये 40 वर्ष तक
अनुसूचित जाति या जनजाति के लिये 05 अधिकतम छूट
भृत्य पद हेतु – आवेदको की संख्या अधिक होने पर कक्षा आठवीं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के कौशल या दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा ।
कौशल परीक्षा/दक्षता परीक्षा – 40 अंक
साक्षात्कार परीक्षा – 10 अंक
चयन – कौशल/दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ।
विभागीय विज्ञापन − डाउनलोड पीडीएफ लिंक
धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय विभागीय वेबासाइट − लिंक