छ.ग. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु चयनित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग हेतु सूचना
राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत छ०ग० राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार प्राप्त आवेदन पत्र के पश्चात लिखित परीक्षा आयोजन किया गया था। इस प्रकार लिखित परीक्षा के पश्चात आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी किया गया है। संस्था द्वारा अभ्यर्थियों को कोचिंग जिला रायपुर एवं दुर्ग में संचालित संस्था में कराया जाना है।
इस योजना के अंतर्गत जिला रायपुर में कुल सीट संख्या 50 तथा जिला दुर्ग में कुल सीट संख्या 50 इस प्रकार कुल 100 सीटों पर मेरिट के आधार पर तथा अभ्यर्थी द्वारा दिये गये विकल्प के आधार पर काउंसलिंग कर संस्था आबंटित किया जाना है। इस हेतु दिनांक 12.08.2024 दिन सोमवार समय 11:00 बजे कार्यालय अपर संचालक, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, बिलासपुर साईंस कॉलेज के सामने (चांटीडीह रोड) जिला बिलासपुर (छ.ग.) में काउंसलिंग रखी गई है।
अतः संलग्न सूची अनुसार नियत तिथि एवं समय पर मूल अभिलेख सहित उपस्थित
होना सुनिश्चित करें। नियम तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में सीट आंबटित होने के उपरांत रिक्त सीट की स्थिति में ही अभ्यर्थियों को संस्था आंबटित की जा सकेगी।
काउंसलिंग तिथि
12.08.2024
दिन – सोमवार समय 11:00 बजे से
काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी निम्न दस्तावेज अपने साथ लावे :-
1. 10वीं, 12वीं तथा स्नातक का मूल मार्कशीट एवं 01 सेट स्वयं के द्वारा सत्यापित छायाप्रति
2. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं 01 सेट स्वयं के द्वारा सत्यापित छायाप्रति
3. इस कार्यालय से जारी प्रावीण्य सूची।
4. दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने केलिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : link
टेलीग्राम लिंक