कार्यालय कलेक्टर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) राजस्व विभाग भर्ती के अंतर्गत दावा आपत्ति निराकरण सूची 2024
कार्यालय कलेक्टर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत विज्ञापन सूचना क्र. / 1960/ दिनांक 29.05.2023 तथा विज्ञप्ति क्र. / 1961 / दिनांक 29.05.2023 व सूचना क्रमांक/2245/दिनांक 15.06.2023 के द्वारा राजस्व विभाग, जिला प्रशासन/भू-अभिलेख शाखा गरियाबंद में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी (सहायक ग्रेड-03/स्टेनोटाईपिस्ट/वाहन चालक/चतुर्थ श्रेणी/मृत्य/प्रोसेस सर्वर/अर्दली/चौकीदार/फर्राश/स्वीपर नियमित) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात इस कार्यालय के अंतर्गत दावा आपत्ति सूचना क्र./2633/ सीधी भर्ती/2023 गरियाबंद दिनांक 12.07.2023 के द्वारा-उक्त भर्ती हेतु प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों की सूची प्रकाशन कर, प्रकाशित सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदकों से दिनांक 13.07.2023 से 21.07.2023 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे. इसी प्रकार पुनः इस कार्यालय के दावा आपत्ति सूचना क्र./709/सीधी भर्ती / 2024 गरियाबंद दिनांक 08.02.2024 के द्वारा प्राप्त आवेदनों की सूची का प्रकाशन करते हुए, आवेदकों से दिनांक 09.02.2024 से 24.02.2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे।
प्राप्त दावा आपत्ति का विवरण निम्नानुसार हैं
Table of Contents
पद का नाम
1.सहायक ग्रेड-3
कुल दावा/आपत्ति – 64
दावा/आपत्ति का निराकरण – (55 मान्य, 9 अमान्य)
2.स्टेनोटाईपिस्ट
कुल दावा/आपत्ति – 16
दावा/आपत्ति का निराकरण – (14 मान्य, 2 अमान्य)
3.वाहन चालक
कुल दावा/आपत्ति – 11
दावा/आपत्ति का निराकरण – (5 मान्य, 6 अमान्य)
4.चतुर्थ श्रेणी
कुल दावा/आपत्ति – 140
दावा/आपत्ति का निराकरण – (127 मान्य, 13 अमान्य)
चयन प्रक्रिया
1.चयन, लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के मेरिट के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें चरणवार लिखित/कौशल परीक्षा ली जाएगी।
2.लिखित परीक्षा के परिणाम अनुसार मेरिट सूची जारी की जावेगी। लिखित परीक्षा के मेरिट सूची के अनुसार वर्गवार 01 पद के विरूध्द 03 (1:3 के अनुपात में) पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।
लिखित परीक्षा हेतु विस्तृत पाठ्यक्रम
1.भर्ती परीक्षा (सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोटाईपिस्ट) के लिए
प्रश्न पत्र 200 अंको के कुल 200 प्रश्न होंगे जिसमें, सामान्य अध्ययन/छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य गणित, सामान्य हिंदी General English के प्रश्न को निर्धारित समय समय 02 घंटा में हाल करना होगा।
2.भर्ती परीक्षा (वाहन चालक) के लिए
प्रश्न पत्र 200 अंको के कुल 200 प्रशन होंगे जिसमें, सामान्य अध्ययन / छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य हिंदी General English के प्रश्न को निर्धारित समय 02 घंटा में हाल करना होगा।
3.भर्ती परीक्षा (चतुर्थ श्रेणी) के पदों के लिए
भाग-01 प्रश्न पत्र 150 अंको के कुल 150 प्रश्न होंगे जिसमें छत्तीसगढ़ एवं भारत का सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रश्न को निर्धारित समय समय 02 घंटा में हाल करना होगा।
भाग-02 शुद्ध लेखन (ईमला) द्वितीय चरण भाग-02 50 अंकों का शुद्ध लेखन (ईमला) की परीक्षा हिन्दी में ली जावेगी।
उपरोक्तानुसार दावा आपत्ति निराकरण सूची/विस्तृत चयन प्रक्रिया तथा लिखित परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम/संभावित परीक्षा तिथि का अवलोकन, जिला कार्यालय गरियाबंद के सूचना पटल एवं गरियाबंद जिले की वेबसाईट www.gariaband.gov.in में किया जा सकता है।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक : Join
व्हाट्सएप लिंक : join