मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
महिला एवं बाल विकास विभाग, जांजगीर-चांपा द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर चाइल्ड हेल्पलाइन संचालन हेतु स्वीकृत संविदा पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस संबंध में प्रारंभिक/अस्थायी चयन सूची प्रकाशित की गई है, जिस पर अभ्यर्थियों से दावा एवं आपत्ति आमंत्रित की जा रही है। प्राविधिक सूची का विस्तृत विवरण जिले की वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/
पर अपलोड कर दी गई है जिसका अवलोकन अभ्यर्थी कर सकते हैं।
दावा-आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2025 से 25 अप्रैल 2025
(कार्यालयीन समय: शाम 5:30 बजे तक)
जारीकर्ता: कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग)
महत्वपूर्ण निर्देश:
1.सभी अभ्यर्थी सूची संबंधित पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in पर देख सकते हैं।
2.दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित समय सीमा के बाद प्रस्तुत आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
3.दावा-आपत्ति प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी को आवश्यक दस्तावेजों सहित स्पष्टीकरण देना अनिवार्य होगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक
टेलीग्राम लिंक
व्हाट्सएप लिंक