समग्र शिक्षा कोण्डागांव 2024 : स्पेशल एजुकेटर पद हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रण
समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी उपरान्त प्राप्त आवेदन का छानबीन एवं परीक्षण, समिति के द्वारा किया गया है। जिस हेतु दिनांक 05/12/2024 समय 5.30 बजे (अपरान्ह) तक पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों से दावा आपत्ति आमंत्रित की जाती है। (दावा आपत्ति स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा प्रस्तुत की जा सकती है।)
विज्ञापन जारी –
समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।
आवेदन की छानबीन –
प्राप्त आवेदन की छानबीन और परीक्षण समिति द्वारा किया गया है।
दावा-आपत्ति का आमंत्रण –
पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की जा रही है।
तिथि और समय –
दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05/12/2024, समय अपरान्ह 5:30 बजे तक है।
दावा – आपत्ति प्रस्तुत करने का तरीका –
दावा – आपत्ति स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा प्रस्तुत की जा सकती है।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
व्हाट्सएप लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक : – Link