CISF कॉन्स्टेबल फायरमैन के रिक्त 1130 पदों पर नई भर्ती 2024
सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी ! केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विभिन्न राज्यों में कांस्टेबल फायरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत फायरमैन (पुरुष) के कुल रिक्त 1130 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक/अंतिम तिथि
31.08.2024 से 30.09.2024 तक
आवेदन त्रुटि सुधार तिथि
10.10.2024 से 12.10.2024 तक
नौकरी का प्रकार
केंद्र सरकार
आवेदन का माध्यम
CISF कॉन्स्टेबल/फायरमैन के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आवेदन शुल्क (OBC/GEN.) वाले अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस के भुगतान में छूट दी गई है. एप्लीकेशन फीस नेट बैंकिंग के माध्यम से, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का उपयोग करके जमा किया जा सकता है।
रिक्त पदों कि जानकारी
पद का नाम – CISF CONSTABLE FIREMAN (MALE)
कुल रिक्त पद – 1130
UR – 466, EWS – 114, SC – 153, ST – 161, OBC – 236
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में स्थाई भर्ती के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
सीआईएसएफ कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम के साथ अधिकतम 12वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा तथा छूट
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में OBC वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष और SC व ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
वेतन मान
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार (CISF) कांस्टेबल फायरमैन के पद पर जिन अभ्यर्थी का चयन होगा उन्हें (21,700-69,100रू. /-) तक मासिक वेतन मान प्रदाय किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे निम्न चरणों को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-
1.सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए लाॅगिन टैब पर क्लिक करें।
3.यहां डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
4.डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट कर प्रिंट आउट लें।
चयन प्रक्रिया
कांस्टेबल/फायरमैन के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन निम्न चरणों में होगा –
1.शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) – अभ्यर्थी को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
2.शारीरिक मानक परीक्षण (PST) – जो उम्मीदवार हाइट बार टेस्ट में उत्तीर्ण होते हैं
PET (रनिंग इवेंट) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती और वजन की जांच अधिकारियों के बोर्ड द्वारा की जाएगी। पद के लिए शारीरिक मानक इस प्रकार हैं –
1.ऊंचाई – 170 cm.
2.छाती – 80-85 cm. (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी)
विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानकों में अनुमेय छूट निम्नानुसार है-
1.गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख कश्मीर घाटी और पूर्वोत्तर राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवार के लिए
1.ऊंचाई 165 cm.
2.छाती – 78-83 cm. (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी)।
3.लिखित परीक्षा – सीबीटी मोड में एग्जाम वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 नंबरों की कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें –
General Intelligence and Reasoning – 25 Questions
General knowledge and Awareness – 25 Questions
Elementary Mathematics – 25 Questions
English and Hindi – 25 Questions के कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे।
मेरिट सूची – पीईटी/पीएसटी/डीवी, लिखित परीक्षा (ओएमआर/सीबीटी) और मेडिकल परीक्षा के पूरा होने के बाद, लिखित परीक्षा (ओएमआर/सीबीटी) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र को आवंटित रिक्तियों की संख्या के आधार पर प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के संबंध में राज्य और श्रेणीवार मेरिट सूचियां अर्थात् UR, SC, ST OBC, EWS की अलग-अलग तैयार की जाएंगी।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Download
टेलीग्राम लिंक : join
व्हाट्सएप लिंक : join