गारे पेलमा सेक्टर-तीन कोल माईन्स छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की भर्ती हेतु विज्ञापन कमांक 03-11/HR/DGM-III/3856, दिनांक 03.10.2023 को जारी किया गया था। तत्संबंध में सर्व संबंधितो को सूचित किया जाता है कि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) दिनांक 11.08.2024 को नियत की गई है।
उक्त परीक्षा हेतु योग्य उम्मीदवारों की सूची कंपनी के वेबसाइट में दिनांक 04.08.2024 से उपलब्ध होंगे। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट से अपना E-Admit Card डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होवें। E-Admit Card डाउनलोड के लिए कंपनी के वेबसाइट में लिंक दिनांक 04.08.2024 से उपलब्ध होंगे। Admit Card डाक से नहीं भेजा जावेगा। समय-समय पर प्रसारित सूचना प्राप्ति हेतु नियमित रूप से कंपनी के वेबसाइट www.espe.co.in का अवलोकन करते रहें।
महत्वपूर्ण तिथियां
परिक्षा की तिथि
11.08.2024
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि
04.08.2024
विभागीय PDF लिंक : link
टेलीग्राम लिंक : join