छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर लिखित / स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम:-
(सहायक ग्रेड-3/ कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर):-
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त सहायक ग्रेड-3/ कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर के कुल 80 पदों हेतु दिनांक 10/03/2024 को आयोजित लिखित / स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर अगले चरण उत्तीर्ण पाए गए अभ्यर्थियों की सूचि जारी कर दी गई है
उत्तीर्ण पाए गए कुल 846 अभ्यर्थी योग्य अभ्यर्थियों की लिस्ट यहाँ से देख सकते हैं: – https://cgslsa.gov.in/rec/List%20of%20shortlisted%20qualified%20candidates%20for%20skill%20test%20wrt%20to%20advertised%20post%20of%20%20AG3%20Process%20Writer%20and%20Computer%20Operater.pdf
कौशल परीक्षा/द्वितीय चरण:-
उम्मीदवारों को 250 शब्द (लगभग) का हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्युटर में टाईप करना होगा, प्रत्येक त्रुटि के लिए 1/5 अंक काटा जावेगा, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए भी होगा अर्थांत अंक काटे जाएंगे
कौशल परीक्षा लिब्रे आफिस (Libre Office)/Windows MS Word Kurtidev Font में ली जावेगी। कौशल परीक्षा के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राज्य विधिक सेवा की वेबसाईट www.cgslsa.gov.in का नियमित अवलोकन करते रहें
कौशल परीक्षा 50 अंक निर्धारित समय 10.00 मिनिट (दस मिनिट) रहेगा।।
अंतिम मेरिट लिस्ट कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही जारी होगा । इसलिए अभ्यर्थी कौशल परीक्षा में विशेष ध्यान दें ।
Model Test paper for CGSLSA Typing exam : https://excellentsunilsir.com/product/cgslsa-bilaspur-old-high-court-bhavan-based-model-typing-test-paper-total-10/
(भृत्य / आदेशिका वाहक):-
प्रथम चरण की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त भृत्य के कुल 30 पदों दिनांक 10/03/2024 को आयोजित लिखित / स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर अगले चरण की प्रायोगिक / कौशल / शारीरिक क्षमता / मानसिक दक्षता परीक्षा हेतु कुल 346 योग्य अभ्यर्थियों की लिस्ट यहाँ से देख सकते हैं: – https://cgslsa.gov.in/rec/List%20of%20shortlisted%20qualified%20candidates%20for%20physical%20mental%20practical%20efficiency%20%20test%20wrt%20advertised%20post%20of%20process%20Server%20and%20peon.pdf
द्वितीय चरण-
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों में से वरीयता सूची से रिक्त पदों की संख्या से 10 गुना तक उम्मीदवारों को प्रायोगिक / कौशल परीक्षा / शारीरिक क्षमता / मानसिक दक्षता आकलन के लिये बुलाया जाएगा।
कुल 30 पदों के लिए 346 अभर्थियों को कौशल/दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है । अंतिम मेरिट लिस्ट केवल कौशल दक्षता परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगा ।
Was this article helpful?
YesNo