छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर सहायक ग्रेड-III भर्ती : चयनित अभ्यर्थियों हेतु नियुक्ति आदेश जारी
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के विज्ञापन क्रमांक-07/2023 के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार सहायक ग्रेड-III के रिक्त 143 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर कौशल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी किया गया था। इस प्रकार कौशल परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर चयन सूची तैयार कर विभाग के ऑफिशियल वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।
इस प्रकार सहायक श्रेणी-तीन (Assistant Grade-III) के पद पर पे मेट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000) में उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थायी रूप से 3 वर्ष की परिवीक्षा पर निम्नलिखित शर्तों के अध्यधीन नियुक्त किया जाता है:-
1.चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 13.01.2025 तक अनिवार्य रूप से अपने पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। यदि उनके द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है और नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जाता तो उन्हें कार्यभार ग्रहण करने से अपात्र किया जाएगा।
2.मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया स्वस्थता का प्रमाण पत्र कार्यभार ग्रहण करते समय प्रस्तुत करेंगें जिसका व्यय उन्हें स्वयं वहन करना होगा।
3.कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति अवश्य प्रस्तुत करना होगा साथ ही समस्त शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित दो छायाप्रतियां अनिवार्य रूप से रजिस्ट्री में प्रस्तुत करना होगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक
व्हाट्सएप लिंक Link