छत्तीसगढ़ प्रमाणीकरण समिति भारत वानिकी एवं कृषि विभाग में वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से रिक्त विभिन्न पदों पर नई भर्ती 2024
छत्तीसगढ़ प्रमाणीकरण समिति भारत वानिकी एवं कृषि (सीजीसर्ट) एक जैविक प्रमाणीकरण संस्था है जो राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (एन.पी.ओ.पी) अंतर्गत राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एन. ए.बी.), नई दिल्ली से प्रत्यायित है। जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण एवं निरीक्षण कार्यों हेतु 03 रिक्त संविदा एवं 05 इंटर्न क्षेत्रीय कार्य संपादन हेतु 01 वर्ष (उपरोक्त 03 संविदा पद पर सेवा काल 1-2 वर्ष उपयुक्त होने पर बढ़ाया जा सकता है) हेतु अस्थायी रूप से भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि
प्रथम चरण
23/10/2024 प्रातः 10.00 बजे
द्वितीय चरण
12/11/2024 प्रातः 10.00 बजे
तृतीय चरण
27/11/2024 प्रातः 10.00 बजे
वॉक-इन-इंटरव्यू स्थल
राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, विधान सभा के पास, जीरो पाईंट, रायपुर, (छ.ग)
रिक्त पदों संख्या
1.पद का नाम – क्वालिटी मैनेजर
पद की संख्या – 01
मासिक वेतन मान – 35165 + इंसेन्टिव
2.पद का नाम – मूल्यांकनकर्ता
पद की संख्या – 01
मासिक वेतन मान – 26490 + इंसेन्टिव
3.पद का नाम – फील्ड इंस्पेक्टर
पद की संख्या – 01
मासिक वेतन मान – 26490 + इंसेन्टिव
4.पद का नाम – इंटर्न (Certification)
पद की संख्या- 05
मासिक वेतन मान – 15000 + 5000 इंसेन्टिव
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाईन माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
आयु सीमा तथा छूट
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित होकर आवेदन करना होगा जिसमें आपका इंटरव्यू लिया जाएगा और आपके शिक्षा के आधार पर आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे पद पर आपको भर्ती किया जाएगा सभी आवश्यक दस्तावेज तथा अपना रिज्यूम लेकर इंटरव्यू के स्थान पर पहुंचे।
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त अस्थायी पद हेतु प्रथम चरण में वॉक-इन-इंटरव्यू दिनाँक 23/10 /2024 प्रातः 10 बजे मूल अभिलेख सहित अभ्यर्थी को उपस्थित होना आवश्यक है यदि किसी संविदा पद / इंटर्न चयन हेतु उपर्युक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न हो पाने की स्थिति में द्वितीय चरण वॉक-इन-इंटरव्यू तालिका 02 में दर्शाये अनुसार आयोजन किया जावेगा। उपरोक्त संबंधी अन्य विवरण, संशोधन, चयन संबंधी परिणाम तथा समय-समय पर सूचना आदि उपरोक्त वेबसाईट में ही देखा जा सकता है।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक Join
व्हाट्सएप लिंक Join

