CGPSC Court Manager Bharti 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कोर्ट मैनेजर के 22 पदों पर भर्ती

CGPSC Court Manager Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने कोर्ट मैनेजर परीक्षा CGPSC Court Manager Recruitment 2025 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। यह भर्ती माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत कोर्ट मैनेजर के रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है।

दूसरी तरफ आपको बता दें कि, CGPSC Court Manager Recruitment 2025 के तहत कोर्ट मैनेजर (Court Manager) के रिक्त कुल 22 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार आसानी से 29 सितम्बर, 2025 से 28 अक्टूबर, (रात्रि 11:59 बजे तक) 2025 तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में प्रदान करेगें।

CGPSC कोर्ट मैनेजर भर्ती 2025 : CGPSC Court Manager Recruitment 2025

  • भर्ती संगठन – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)
  • पद का नाम – कोर्ट मैनेजर
  • कुल पद – 22
  • परीक्षा का नाम – कोर्ट मैनेजर परीक्षा 2025
  • भर्ती का प्रकार – रेगुलर

महत्वपूर्ण तिथियां Court manager recruitment cgpsc –

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29/09/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 28/10/2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
  • संशोधन की तिथि – 29 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि – 04/01/2026
  • आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन

आवेदन शुल्क (Application Fee) –

  • छत्तीसगढ़ के SC/ST/OBC (गैर-क्रीमीलेयर) और निःशक्तजन -₹ 300/-
  • शेष सभी उम्मीदवार और छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी – ₹ 400/-
  • शुल्क भुगतान मोड: BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि।

रिक्त पदों कि जानकारी (Court Manager Recruitment 2025 Details) –

  • पद का नाम – कोर्ट मैनेजर
  • अनारक्षित (General-13)
  • अनुसूचित जाति (SC-03)
  • अनुसूचित जनजाति (ST-06)

कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 22 पद

शैक्षणिक योग्यता – Court Manager Recruitment 2025 Educational Qualification –

  1. योग्यता – भारत में यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर या सामान्य प्रबंधन में उन्नत डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री।
  2. अनुभव – सिस्टम और प्रक्रिया प्रबंधन या आईटी/मानव संसाधन/वित्तीय प्रबंधन में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव या प्रशिक्षण।
  3. अन्य कौशल – हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ की आधिकारिक भाषाओं में उत्कृष्ट संचार कौशल और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान।

आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –

  • आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 30 वर्ष
  • आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

CGPSC Court Manager Apply Online 2025 –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in पर जाएं।
  2. “कोर्ट मैनेजर परीक्षा 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. पंजीकरण (Registration) करें और लॉगिन करें।
  4. सभी आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया – CGPSC Court Manager Recruitment 2025 Selection Process –

  • उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा :
  • लिखित परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • साक्षात्कार (Interview) Chhattisgarh Court Manager Vacancy 2025

CGPSC Court Manager recruitment 2025 official notification : Download

Leave a Comment