CG Vyapam Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam) ने शासकीय मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती अभियान (MLGI25) के तहत कुल 10 पदों को भरा जाएगा, जिनमें कॉपी होल्डर, प्लेट मेकर, ऑपरेटर और जूनियर रीडर जैसे पद शामिल हैं। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
CG Vyapam भर्ती (CG Vyapam Recruitment 2025)
- भर्ती संगठन – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam), रायपुर
- विभाग का नाम – मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, छत्तीसगढ़
- परीक्षा का नाम – MLGI25
- नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
- भर्ती का प्रकार – रेगुलर
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) cg vyapam mudran evm lekhan samagri vibhag bharti 2025-
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 22 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
- त्रुटि सुधार की अवधि – 16 से 18 अक्टूबर 2025
- प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – 24 नवंबर 2025
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – 30 नवंबर 2025 (रविवार)
- परीक्षा का समय – सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक
आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
- आवेदन शुल्क (Application Fee) –
- सामान्य वर्ग (General) – ₹350/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – ₹250/-
- SC/ST/महिला/ PwBD/Ex-Servicemen – ₹200/-
- शुल्क भुगतान मोड: BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि।
रिक्त पदों कि जानकारी (CG Vyapam Operator Recruitment 2025 Details) –
- कापी होल्डर – 02
- प्लेट मेकर – 01
- ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर – 01
- फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर 2 रायपुर
- कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर – 01
- सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर – 01
- ट्रेसर/रिटेचर/पेस्टर – 01
- जूनियर रीडर – 01
- कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 10 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) CG Vyapam Mudran vibhag bharti –
- कापी होल्डर – हायर सेकेंडरी (12वीं) पास। हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- प्लेट मेकर – 12वीं पास। प्लेट मेकिंग और संबंधित केमिकल्स की जानकारी के साथ अनुभव।
- ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर – 12वीं पास। ग्रेनिंग मशीन चलाने का 3 साल का अनुभव।
- फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर – 12वीं पास। डिजिटल प्रिंटिंग मशीनों पर काम करने का 3 साल का व्यावहारिक अनुभव। CG Vyapam 12th Pass Vacancy 2025
- कनिष्ठ सिंगल/सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर – 12वीं पास। ऑफसेट मशीनों के संचालन में 3 साल का अनुभव।
- ट्रेसर/रिटेचर/पेस्टर – 12वीं पास। ड्राइंग में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण और रिटेचर/पेस्टर के रूप में 3 साल का अनुभव।
- जूनियर रीडर – 12वीं पास। प्रूफ रीडिंग (हिंदी और अंग्रेजी), टाइप फेस की जानकारी और 3 साल का अनुभव।
CG Vyapam Junior Reader vacancy | Plate Maker jobs in Chhattisgarh
आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –
- जूनियर रीडर पद के लिए न्यूनतम आयु – 18 वर्ष है।
- अन्य सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु – 21 वर्ष है।
- सभी पदों के लिए अधिकतम आयु – 35 वर्ष निर्धारित है।
- आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।
- आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।
SYLLABUS पाठ्क्रम cgvyapam mudran vibhag bharti
- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान – 10 marks
- हिंदी भाषा का ज्ञान – 10 marsk
- छत्तीसढ़ सामान्य ज्ञान – 15 marks
- बौद्धिक क्षमता – 15 marks
Total 50 Marks
Time : 1 Hour 15 Minut
आवेदन कैसे करें (How to Apply?) –
- इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें। जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन फॉर्म भरें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर अवश्य रखें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) – छत्तीसगढ़ व्यापम मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी होगी –
लिखित परीक्षा – व्यापम द्वारा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मेरिट लिस्ट – लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
दस्तावेज़ सत्यापन – मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा, जहां उनके मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।CG Vyapam Recruitment 2025
official Notification cgvyapam mudran evm lekhan vibhag bharti 2025