CG TEACHER BHARTI UPDATE 2025 : सीधी भर्ती 2023 (सहायक शिक्षक) 5वें चरण की प्राविधिक चयन सूची जारी
माननीय उच्च न्यायालय, छ.ग. द्वारा याचिका क्रमांक 5788/2023 में पारित निर्णय के अनुक्रम में सहायक शिक्षक पद की पंचम चरण की भर्ती प्रक्रिया हेतु 2613 अभ्यर्थियों की रोस्टर एवं मेरिट क्रमानुसार प्राविधिक चयन सूची जारी की जा रही है। इस सूची में अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट और रोस्टर क्रम के आधार पर शामिल किया गया है।
इस प्राविधिक चयन सूची में माननीय उच्च न्यायालय, छ.ग. के याचिका क्रमांक 925/2025 पारित आदेश दिनांक 03.02.2025 एवं 1179/2025 में पारित आदेश दिनांक 10.02.2025 के अनुसार अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। याचिका क्रमांक 925/2025 एवं 1179/2025 से संबंधित अभ्यर्थियों का चयन माननीय उच्च न्यायालय, छ.ग. द्वारा इन याचिकाओं में पारित किये जाने वाले अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेगा।

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने बी.एड. सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया गया था, जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने उनकी जगह 2613 डी.एड. शिक्षकों को नियुक्त किया है। प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की तकनीकी चयन सूची जारी कर दी गई है।
चयन प्रक्रिया की आगामी कार्यवाही के संबंध में पोर्टल पर पृथक से सूचना जारी की जायेगी। अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर लॉगिन कर यह सूची देख सकते हैं।
Merit List for Counseling : Link to download
