CG ITI Guest Lecturer Recruitment 2025 Apply for Mehamaan Pravakta Vacancy in Raipur

CG ITI Guest Lecturer Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। CG ITI Guest Instructor Recruitment 2025 के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायपुर (Govt ITI Raipur Chhattisgarh) द्वारा सत्र 2025-26 के लिए अतिथि प्रशिक्षक (Guest Faculty) के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Raipur ITI Guest Teacher Vacancy 2025 के तहत अतिथि प्रशिक्षक (Guest Faculty) के रिक्त कुल 22 पद पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार आसानी से 02 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में प्रदान करेगें।

ITI Raipur Guest Lecturer Recruitment 2025 – Overview

  • संस्था का नाम – शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू, रायपुर
  • नौकरी का स्थान – सड्डू, हीरापुर, माना कैम्प, बंगोली, तोरला, आरंग (जिला-रायपुर)
  • पद का नाम – मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer)
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)

Important Dates: Govt ITI Raipur Recruitment 2025

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 02 दिसंबर 2025 से

आवेदन की अंतिम तिथि – 16 दिसंबर 2025 तक

आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन (रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट)

आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Vacancy Details: ITI Raipur Guest Lecturer Recruitment 2025

आईटीआई का नाम – ITI सड्डू, रायपुर ट्रेड/विषय – इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 01 पद

ट्रेड/विषय – स्टेनो सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी) – 01 पद

ट्रेड/विषय – आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन – 01 पद

ट्रेड/विषय – इंटीरियर डिजाईन एंड डेकोरेशन – 01 पद

आईटीआई का नाम – ITI हीरापुर

 

छ०ग० मुद्रलेखन परीक्षा (5000 kdph) प्रश्न-पत्र / CTSP 5000kdph exam previous year question paper

ट्रेड/विषय – स्मार्टफोन टेक्नीशियन कम एप्प टेस्टर – 02 पद

ट्रेड/विषय – मैकेनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस – 02 पद

ट्रेड/विषय – वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग – 02 पद

ट्रेड/विषय – सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) – 01 पद

ट्रेड/विषय – आई.ओ.टी. टेक्नीशियन (स्मार्ट हेल्थकेयर) – 01 पद

आईटीआई का नाम – ITI माना कैम्प, रायपुर

ट्रेड/विषय – इलेक्ट्रिशियन – 02 पद ट्रेड/विषय – मैकेनिक डीजल – 01 पद,

ट्रेड/विषय – वेल्डर – 01 पद, ट्रेड/विषय – मैकेनिक ट्रेक्टर – 01 पद

ट्रेड/विषय – स्टेनो सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) – 01 पद

ट्रेड/विषय – मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग – 01 पद

आईटीआई का नाम – ITI बंगोली, ट्रेड/विषय – कम्प्यूटर ऑपरेटर (COPA) 01 पद

आईटीआई का नाम – ITI तोरला, ट्रेड/विषय – कम्प्यूटर ऑपरेटर (COPA) 01 पद

आईटीआई का नाम – ITI आरंग, ट्रेड/विषय – फिटर (Fitter) 01

Total No of Vacancies – 22 Post

Required Qualification: CG ITI Raipur Guest Lecturer Vacancy 2025?

  • इलेक्ट्रिशियन/फिटर/वेल्डर/टर्नर हेतु – 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI/NAC अथवा इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री।
  • मैकेनिक डीजल/मैकेनिक ट्रेक्टर हेतु – 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI/NAC अथवा ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री +वैध LMV ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।
  • कोपा (COPA) हेतु – 12वीं पास + कोपा में ITI/NAC अथवा कंप्यूटर साइंस/IT में डिप्लोमा/डिग्री (B.E./B.Tech/BCA/MCA).
  • इलेक्ट्रॉनिक्स/स्मार्टफोन/सोलर/IOT/एप्लायंस हेतु – 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI/NAC अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री।
  • स्टेनो (हिन्दी/अंग्रेजी) हेतु – 12वीं (10+2) पास + शीघ्रलेखन (Shorthand) प्रमाण पत्र (100 शब्द/मिनट) + 10,000 Key Depression गति।
  • आर्किटेक्चरल/इंटीरियर डिजाईन हेतु – 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI अथवा सिविल/आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री।
  • वर्कशॉप कैलकुलेशन हेतु – 10वीं पास + किसी भी इंजीनियरिंग शाखा में डिग्री/डिप्लोमा अथवा संबंधित ट्रेड में ITI.

Required Age Limit Criteria: Raipur ITI Guest Instructor Bharti 2025

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।

छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 year (male) 45 year (female) होगी इसके अतिरिक्त st/sc/obc अभ्यर्थ्यो को नियमानुसार 5year/3year छुट दी जाएगी परन्तु आयु सीमा 45 से अधिक न हो।

How To Apply Offline: Govt ITI Raipur Recruitment 2025?

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू, विधानसभा रोड, रायपुर (छ.ग.) – 492014” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

Selection Process: Govt ITI Raipur Recruitment 2025?

मेरिट सूची निर्माण: तकनीकी योग्यता (Technical Qualification) के प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची (Merit List) तैयार की जाएगी।

CTI/ATI को प्राथमिकता: जिन पदों के लिए CTI/ATI आवश्यक है, उनमें पहले CTI/ATI उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

दस्तावेज़ सत्यापन: चयन के समय मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

स्किल टेस्ट (स्टेनो के लिए): स्टेनो पदों के लिए गति परीक्षा ली जा सकती है।

अंतिम चयन: उपर्युक्त क्रम में मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। (अनुभव आवश्यक नहीं है।)

ITI Raipur Guest Lecturer Recruitment 2025 Notification OUT आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

ITI Raipur Guest Lecturer Vacancy 2025 Notification: Download Link

cg job vacancy telegram group : Link

vacancy notification whatsup group : Link

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment