CG CTSP Exam Date 2025 Out -छ०ग० कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा हिंदी व इंग्लिश परीक्षा तिथि जारी

CG Hindi & English Steno Exam 2025 Date Announced: छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है।शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी शॉर्टहैंड (Stenography) परीक्षा 2025 की तिथि जारी कर दी गई है। यह परीक्षा दिसंबर 2025 में प्रदेश के विभिन्न संभागों में आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Shorthand Exam 2025: यह परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो स्टेनोग्राफर, क्लर्क, कोर्ट स्टाफ, कार्यालय सहायक जैसे पदों की तैयारी कर रहे हैं। इस लेख में हम आपको परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र, एडमिट कार्ड, स्पीड, आगे की प्रक्रिया और जरूरी निर्देश पूरी विस्तार से बताएंगे।

Best key Board for Typing : See here

CG Shorthand Exam 2025 Notification Overview

  • परीक्षा का नाम – शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा
  • परीक्षा का आयोजन – शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद
  • अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा की तिथि (100 शब्द प्रति मिनट): 06/12/2025
  • परीक्षा केंद्र – यह परीक्षा केवल रायपुर संभाग में आयोजित होगी ।
  • हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा की तिथि (100 शब्द प्रति मिनट): 07/12/2025
  • परीक्षा केंद्र – यह परीक्षा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, एवं बस्तर संभाग में चयनित 04 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी ।

CG Steno Admit Card 2025 – एडमिट कार्ड कब आएगा?

आधिकारिक सूचना के अनुसार –

  • एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 01 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे
  • उम्मीदवारों को SMS द्वारा सूचना दी जाएगी
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा
  • एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड होगा
  • बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • प्रवेश पत्र हेतु लींक : Admit Card Download

Hindi English 5000/8000/10000 kdph Speed Typing Test कब होगी?

विभाग के अनुसार दिसम्बर माह के सभी शनिवार और रविवार को विभिन्न गति की परीक्षाएं आयोजित होंगी . छात्रों को सलाह दी जाती है की नियमित रूप से विभागीय वेबसाइट का अवलोकन करते रहें .
ctsp cg typing exam date.
ctsp cg 5000 kdph exam date.

इस परीक्षा की संपूर्ण तयारी के लिए हमारी ये पुस्तक अवश्य पढ़िये

CG CTSP Typing Exam – A Complete guide By Sunil Sir


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) ? –

1.किन-किन गति (Speed) में परीक्षाएं आयोजित होती हैं?

  •    परिषद द्वारा निम्न गति में परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं – 5000 डिप्रेशन प्रति घंटा, 8000 डिप्रेशन प्रति घंटा, 10000 डिप्रेशन प्रति घंटा।

2.Ag3/Deo के लिए कौन कौन सी गति का एग्जाम दिलाना चाहिए?

  • AG-III के लिए हिंदी/इंग्लिश 5000 KDPH Typing Speed अनिवार्य है तथा DEO के लिए न्यूनतम हिंदी+इंग्लिश 8000 KDPH Typing Speed जरूरी होती है।

3.Shorthand & Typing Computer Skill Exam के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

  • उम्मीदवार का 10वीं  पास होना अनिवार्य है और उम्र 16 साल होना चाहिए उच्चतम आयु सीमा यहाँ पर नही है .

4.स्टेनोग्राफी परीक्षा में न्यूनतम गति (Speed) कितनी होती है?

  • परीक्षा में हिंदी/इंग्लिश 100 शब्द प्रति मिनट (100 WPM) की गति निर्धारित की गई है।

5.इस परीक्षा का लाभ कहाँ मिलेगा?

  • इस परीक्षा का प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी, न्यायालय (Court), सचिवालय, निजी कंपनियों, प्रशासनिक कार्यालय में उपयोगी होता है।

6.AG-III / DEO का Typing Exam किस Software में होता है?

  • यह परीक्षा विंडोस में ली जाती है ब्राउज़र जैसे मोजिला/क्रोम आदि पर

7.क्या AG-III / DEO Typing Exam में अपनी Keyboard ले जाने की अनुमति होती है?

  • कुछ जगहों पर अपना की बोर्ड उपयोग करने की अनुमति दी गई थी पिछली परीक्षा में

8.क्या AG-III / DEO Typing Exam में Backspace की अनुमति होती है?

  • हाँ, परीक्षा में सीमित रूप से Backspace/Delete Key का उपयोग करने की अनुमति होती है। लेकिन बार-बार Backspace का अत्यधिक उपयोग करने पर आपकी Accuracy प्रभावित हो सकती है।

9.AG-III / DEO Typing Certificate की वैधता कितने समय तक रहती है?

  • यह सर्टिफिकेट आमतौर पर Lifetime (आजीवन) वैध रहता है। जब तक किसी भर्ती नोटिफिकेशन में अलग से समय-सीमा न दी जाए, तब तक यह हमेशा मान्य रहता है।

10. छ०ग० मुद्रलेखन परीक्षा Hindi 5000/8000/10000 || English 5000/8000/10000 कब होगी ?

  • यह परीक्षायें दिसम्बर माह में ही होगी दुसरे/तीसरे और चौथे शनिवार और रविवार के दिन

आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

CTSP CG Computer Typing Exam 2025: Download Link

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment