सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024

  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान के अनुबंध के तहत विभिन्‍न पदों पर भर्ती 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के माध्यम से शहडोल, डिंडोरी और अनूपपुर में RSETI केंद्रों के लिए उक्त पद के लिए रिक्तियां अनुबंध के आधार पर भरे जाने हेतु आवेदन प्रारंभ किये गये थे जिसकी अंतिम तिथि 31.05.2024 है ।

पदनाम :- संकाय /कार्यालय सहायक/अटेंडर/चौकीदार

आयु सीमा :-  20-40 वर्ष

कुल पदों की संख्‍या निम्‍नलिखित है :-

पदों का नाम           रिक्ति

संकाय                            01

कार्यालय सहायक            03

परिचर                           03

चौकीदार/ माली              03

कुल                              10

 शैक्षणिक योग्यता :-   

पदनाम :- संकाय

योग्‍यता :- अभ्यर्थी को स्नातकोत्तर उपाधि अर्थात एमएसडब्ल्यू/ग्रामीण विकास में एमए/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान में एमए/बीएससी (कृषि)/बीए के साथ बीएड आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। कम्प्यूटर ज्ञान के साथ शिक्षण में रुचि होनी चाहिए।

पदनाम :- कार्यालय सहायक

योग्‍यता :- अभ्यर्थी को BSW/BA/B.Com में स्नातक होना चाहिए तथा उसे कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही उसे बुनियादी खातों और बहीखाते का ज्ञान होना चाहिए।

पदनाम :- परिचर

योग्‍यता :-  मैट्रिक पास होना चाहिए, स्थानीय लोगों से भाषा के बारे में अच्छी बातचीत होनी चाहिए। उसी जिले का निवासी होना चाहिए या आरएसईटीआई केंद्र के नजदीकी जिले/मुख्यालय का निवासी होना चाहिए।

पदनाम :- चौकीदार/ माली

योग्‍यता :-  अभ्यर्थी को 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। स्थानीय लोगों से भाषा के बारे में अच्छी बातचीत होनी चाहिए। उसी जिले का निवासी होना चाहिए या आरएसईटीआई केंद्र के नजदीकी जिले/मुख्यालय का निवासी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया :-

“योग्य उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और इस संबंध में सोसायटी/ट्रस्ट का निर्णय अंतिम होगा।”

ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका:-

  • आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करना होगा।
  • अभ्यर्थियों को दिए गए आवेदन पत्र (अनुलग्नक) को सही एवं पूर्ण रूप से भरना चाहिए।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को चेक करना होगा ।
  • अब आवेदन को उल्लिखित पते पर भेजना होगा –

          क्षेत्रीय प्रबंधक/सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय आरएसईटीआई सलाहकार समिति (डीएलआरएसी), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय शांडोल, मोती महल के सामने, बुरहार रोड शांडोल 484001

अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार के प्रश्‍न के हमारे यूटूयब चैनल व टेलीग्राम चैनल से जुड़े और अपनी समस्‍या का समाधान पायें…………………

 

Was this article helpful?
YesNo