ccgvaypam upcoming vacancy 2025

संभाग एवं जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती : 525 पदों के पदों पर सीधी भर्ती हेतु अनुमति प्राप्त

          छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक/एफ 1-82/2024/सत्रह /एक, दिनांक 14.08.2024 से वित्त विभाग के जावक क्रमांक 501/वित्त विभा/ब-3/2024, दिनांक 07.08.2024 द्वारा संभाग एवं जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 525 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु अनुमति प्राप्त हुई है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है जो सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उक्त पदों को सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर अटल नगर, के वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जायेंगे। परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाईट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।

  • पद नाम – स्टाफ नर्स
  • रिक्त पदों की संख्या – 225
  • पद नाम – ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष
  • रिक्त पदों की संख्या – 100
  • पद नाम – ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला
  • रिक्त पदों की संख्या – 100
  • पद नाम – वार्ड बॉय
  • रिक्त पदों की संख्या – 50
  • पद नाम – वार्ड आया
  • रिक्त पदों की संख्या – 50

पदों से संबंधित नियम एवं शर्ते विस्तृत विज्ञापन में व्यापम के वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in में पृथक से अपलोड की जावेगी।

2.उपरोक्त नियुक्तियों एवं चयन प्रक्रियाओं में आरक्षण छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 13-1/2023/आ.प्र./1-3 नवा रायपुर दिनांक 03.05.2023 में जारी निर्देशानुसार माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में दायर एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 अंतिम आदेश/निर्णय के अध्यधीन होंगी।

3.परीक्षा के नियम एवं शर्ते पाठ्यक्रम तथा परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन की विधि, परीक्षा संचालन संबंधी निर्देश व्यापम के वेबसाईट vyapamcg.cgstate.gov.in पर पृथक से अपलोड की जायेगी।

4.पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

टेलीग्राम लिंक Link

व्हाट्सएप लिंक Link

cg health ward aya recruitment, cg helth department ward boy recruitment, cg ward aya bharti 2025, cgvyapam ward boy recruitment, cg health department ward aya bharti,

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment