BSF Constable Tradesman Bharti 2025: कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी जानकारी
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने वर्ष 2024-25 के लिए कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है, जो 10वीं पास हैं और भारत की प्रतिष्ठित सीमा सुरक्षा बल में नौकरी करना चाहते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3588 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3406 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 182 पद निर्धारित किए गए हैं।
नौकरी का प्रकार – भारत सरकार
भर्ती का प्रकार – स्थाई
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 25.07.2025 से
आवेदन की अंतिम तिथि – 23.08.2025 तक
ऑनलाइन करेक्शन तिथि – 24.08.2028 से 26.08.2025 तक
आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
आवेदन शुल्क –
सामान्य/OBC/EWS – ₹100/-
SC/ST/महिला/ PwBD/Ex-Servicemen – मुक्त (No Fees)
शुल्क भुगतान मोड: BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि।
रिक्त पदों कि जानकारी –
पद नाम – कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman)
Constable (Tradesman) – Male 3406
Constable (Tradesman) – Female 182
कुल रिक्तियाँ – 3588 पद
शैक्षणिक योग्यता –
उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड के अनुसार निम्नलिखित योग्यता पूरी करनी होगी:
1. (कांस्टेबल) दर्जी, स्वीपर, वॉशर मैन आदि ट्रेड के लिए:
1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
2.संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक।
2. (कांस्टेबल) कुक, वाटर कैरियर एवं वेटर के लिए आवश्यक योग्यता –
1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास।
2.भोजन बनाने का अनुभव या नॉलेज हो।
3. (कांस्टेबल)बढ़ई, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, पंप ऑपरेटर आदि ट्रेड के लिए –
1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
2.संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट या 2 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य।
आयु सीमा तथा छूट –
आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु – 25 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।
शारीरिक योग्यता (Physical Standards) –
1.पुरुष उम्मीदवारों के लिए: ऊँचाई 165 सेमी एवं छाती 75-80 सेमी।
2.महिला उम्मीदवारों के लिए: ऊँचाई 150 सेमी।
3.एसटी एवं अन्य श्रेणियों के लिए ऊँचाई में छूट निर्धारित मानकों के अनुसार दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें –
1. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://rectt.bsf.gov.in
2.रजिस्ट्रेशन करें: नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालकर नया रजिस्ट्रेशन करें।
3.लॉगिन करें: प्राप्त यूज़र आईडी और पासवर्ड से।
4.आवेदन फॉर्म भरें: पद व ट्रेड चुनें, व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी भरें।
5.दस्तावेज़ अपलोड करें: फोटो, सिग्नेचर व सर्टिफिकेट स्कैन कॉपी अपलोड करें।
6.शुल्क जमा करें लागू हो तो (SC/ST/महिला को छूट मिलेगी)।
7.सबमिट करें और प्रिंट लें: फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकालें।
चयन प्रक्रिया –
BSF कॉन्स्टेबल भर्ती 2024-25 के तहत उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों में होगा
1.PST (शारीरिक मापदंड परीक्षण) – ऊँचाई, वजन, छाती की जांच।
2.PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण) – दौड़, लंबी कूद आदि।
3.ट्रेड टेस्ट – कुछ विशेष ट्रेडों के लिए ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
4.लिखित परीक्षा – PST और PET में सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी/अंग्रेज़ी, रीजनिंगजैसे विषय शामिल होंगे।
5.दस्तावेज़ सत्यापन – सभी कागजात की जांच।
6..मेडिकल टेस्ट – सभी चरणों में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का विस्तृत चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा.
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक Link
cg jobs | cg job vacancy news | cg new recruitment | cg Naukri suchna | cg jobs notification | Chhattisgarh job alert | cg sanvida Bharti | cg regular Bharti | cg recruitment notification 2025 | cg job update today | cg Bharti Samachar | cg Naukri update |cg naukri 2025 cg naukri| cg 5 naukri| cg naukri news \ cg 8 pass naukri| cg job news| sarkari naukri| cg jobs| cg peon sarkari naukri | naukri| cg sarkari naukri bharti| cg bhritya sarkari naukri| cg chaprasi sarkari naukri| cg sahayak grade 3 sarkari naukri| cg sahayak grade 2 sarkari naukri| cg news| 5 pass naukri| 8 pass naukri| cg new job| cg job| sarkari naukri job| new naukri vacancy| peon sarkari naukri| 5 pass sarkari naukri|8 pass sarkari Naukri| Akhil Bhartiya nuakri | cg Naukri website | cg jobs 2025