Bilaspur ITI Guest Faculty Bharti 2025: बिलासपुर में गेस्ट लेक्चरर के पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

 CG ITI Bilaspur Recruitment 2025: जिला नोडल संस्था, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर (छ.ग.) ने सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न ट्रेड में गेस्ट फैकल्टी (Guest Faculty) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती (ITI Bilaspur Guest Lecturer Recruitment 2025)आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर अंतिम तिथि 03 अक्टूबर 2025 से पहले जमा करना होगा।

भर्ती का संक्षिप्त विवरण ITI Bilaspur Guest Lecturer Recruitment 2025

  • संस्था का नाम – जिला नोडल संस्था, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर
  • भर्ती का प्रकार – अतिथि प्रशिक्षक (Guest Faculty)
  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
  • महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) –
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 18/09/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 03 अक्टूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)

आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन (रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट)

आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी (ITI Bilaspur Guest Lecturer Recruitment Recruitment 2025 Details) –

संस्था का नाम – आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर

ट्रेड नाम – इनफारमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी सिस्टम मैन्टेनेंस (ICTSM)

रिक्त पद – 01

संस्था का नाम – आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर

ट्रेड नाम – विद्युतकार (Electrician)

रिक्त पद – 01

संस्था का नाम – शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, तखतपुर, बिलासपुर

ट्रेड नाम – कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)

रिक्त पद – 01

संस्था का नाम – शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मस्तूरी

ट्रेड नाम – मैकेनिक डीजल

रिक्त पद – 01

कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 04 पद

शैक्षणिक योग्यता (ITI Bilaspur Guest Lecturer Vacancy 2025 Educational Qualification) –

इनफारमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी सिस्टम मैन्टेनेंस (ICTSM) हेतु – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/11वीं पास + संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (NTC)/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) या IT/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा।

विद्युतकार (Electrician) हेतु – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/11वीं पास + संबंधित ट्रेड में NTC/NAC या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा।

COPA ट्रेड हेतु – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/11वीं पास + संबंधित ट्रेड में NTC/NAC या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा या BCA/PGDCA या DOEACC ‘A’ लेवल प्रमाणपत्र।

मैकेनिक डीजल हेतु – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/11वीं पास + संबंधित ट्रेड में NTC/NAC या मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा + हल्के मोटरयान (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।

ITI Bilaspur Guest Lecturer Recruitment 2025

आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें (How to Apply?) – जो उम्मीदवार ITI Bilaspur Guest Lecturer Recruitment 2025 हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर (छ.ग.) पिनकोड 495009” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) – ITI Bilaspur Guest Lecturer Vacancy 2025 हेतु चयन उम्मीदवारों की तकनीकी योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा । उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास ATI/CTI/NVTI/RVTI/IToT जैसे संस्थानों से प्रमाणपत्र है । यदि ऐसे उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते हैं, तो अन्य तकनीकी योग्यता वाले आवेदकों पर विचार किया जाएगा।

ITI Bilaspur Guest Lecturer Recruitment 2025

Official Notification ITI Guest Teachr Recruitment 2025

Leave a Comment