Bijapur Special Educator Vacancy 2025: बीजापुर के पीएमश्री विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती

Bijapur Special Educator Vacancy 2025: कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जिला बीजापुर ने पीएमश्री योजना के अंतर्गत विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) के पदों पर नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है, Bijapur Special Educator Recruitment 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो कि, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। Bijapur Special Educator Recruitment 2025 के तहत स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) के रिक्त कुल 04 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार आसानी से 10 अक्टूबर, 2025 से 25 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में प्रदान करेगें।

बीजापुर स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2025: Bijapur Special Educator Recruitment 2025

  • विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, बीजापुर
  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) –

  1. आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10.10.2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि – 25.10.2025 (शाम 5:30 बजे तक)
  3. आवेदनों की स्क्रूटनी की तिथि – 05.11.2025
  4. दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 15.11.2025 (शाम 5:30 बजे तक)
  5. चयन सूची जारी होने की तिथि – 25.11.2025
  6. आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन

आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Vacancy Details: Bijapur Special Educator Recruitment 2025 –

  • पद नाम – स्पेशल एजुकेटर (Special Educator)
  • विद्यालय का नाम – रेसिडेंशियल स्कूल 01 पद
  • विद्यालय का नाम – शासकीय रेसिडेंशियल स्कूल (पोर्टा केबिन चेरपाल) 01 पद
  • विद्यालय का नाम – रेसिडेंशियल स्कूल (आदर्श गुरुकुल पेगड़ापल्ली) 02 पद

Total No of Vacancies – 04

Required Qualification: Bijapur Special Educator Vacancy 2025 Vacancy 2025? –

  • प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) हेतु – RCI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में D.Ed. और वैध RCI CRR नंबर। या RCI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में D.Ed. के समकक्ष D.El.Ed. और वैध RCI CRR नंबर।
  • उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 12) हेतु – RCI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. और वैध RCI CRR नंबर। या RCI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. के समकक्ष B.Ed. और वैध RCI CRR नंबर।

Required Age Limit Criteria: Bijapur Special Educator Vacancy 2025-

आयु सीमा तथा छूट – आयु सीमा में छूट छत्तीसगढ़ सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगी।

आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।

छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 year (male) 45 year (female) होगी इसके अतिरिक्त st/sc/obc अभ्यर्थ्यो को नियमानुसार 5year/3year छुट दी जाएगी परन्तु आयु सीमा 45 से अधिक न हो।

How To Apply Online: CG Special Educator Vacancy 2025? –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला वीजापुर (छ.ग.)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

Selection Process: Bijapur Special Educator Vacancy 2025?

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

Bijapur Special Educator Recruitment 2025 आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

Bijapur Special Educator Vacancy 2025 Official notification : Download Link

cg job vacancy telegram group : Link

vacancy notification whatsup group : Link

Leave a Comment