बलरामपुर जिला स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025 : विभिन्न संविदा पदों पर निकली बंपर भर्ती!

बलरामपुर जिला स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025 : विभिन्न संविदा पदों पर निकली बंपर भर्ती!

         अगर आप स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने का सपना देख रहे हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बलरामपुर जिला (छत्तीसगढ़) में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के संचालन के लिए की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
  • विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)
  • जारी करने की तिथि : 02/05/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 21 मई 2025, सायं 05:30 बजे
  • आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
  • आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

  1. चिकित्सा अधिकारी (RBSK) – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता – BHMS/BAMS/BUMS + पंजीकरण

 2. फिजियोथैरेपिस्ट (NHM) – 08 पद

शैक्षणिक योग्यता – BPT + लाइव रजिस्ट्रेशन

3. प्रोग्राम एसोसिएट (DHPN) – 01 pad

शैक्षणिक योग्यता – M.Sc. Nursing + अनुभव या B.Sc. Nursing + 5 वर्ष अनुभव

4. डेंटल सर्जन (NOHP) – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – MDS/BDS + पंजीकरण

5. ऑडियोलॉजिस्ट (NPPCD) – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – BASLP/B.Sc. Speech + RCI रजिस्ट्रेशन

6. ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री/असिस्टेंट

7. रेडियोग्राफर – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता 12वीं + डिप्लोमा + CG रजिस्ट्रेशन

8. लैब सुपरवाइज़र – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – MLT डिप्लोमा/ग्रेजुएट + कंप्यूटर सर्टिफिकेट

9. एस.टी.एस. – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट या सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स + कंप्यूटर सर्टिफिकेट

10. फार्मासिस्ट (RBSK) – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – डिप्लोमा/डिग्री इन फार्मेसी + रजिस्ट्रेशन

11. टेक्निशियन (NPPCD) – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – DYDHH डिप्लोमा

12. लैब टेक्नीशियन (NHM) – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – BMLT/DMLT + CG रजिस्ट्रेशन

13. सचिवीय सहायक (DPMU) – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट + डिप्लोमा इन कंप्यूटर

14. क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – 12वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा

15. फूड & न्यूट्रिशनिस्ट – 03 पद

शैक्षणिक योग्यता – B.Sc. होम साइंस

16. काउंसलर – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – डिग्री/डिप्लोमा इन साइकोलॉजी/सोशल साइंस

17. अटेंडेंट (NRC) – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – 8वीं पास

18. लैब टेक्नीशियन (BPHU) – 06 पद

शैक्षणिक योग्यता – BMLT/DMLT + CG रजिस्ट्रेशन

आयु सीमा तथा छूट –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

अधिकतम आयु – चिकित्सकीय पद हेतु : 70 वर्ष तथा प्रबंधकीय पद हेतु : 64 वर्ष

आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार। 

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

चयन प्रक्रिया :

अंक विभाजन इस प्रकार होगा:

शैक्षणिक योग्यता व अनुभव : 65% अंक

अनुभव के लिए : प्रति वर्ष अनुभव पर 5 अंक, अधिकतम 15 अंक।

लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा: 20 अंक।

कुल 100 अंकों में से न्यूनतम 30 अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा।

चयन के आधार :

1.कुछ पदों पर लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा + अनुभव के आधार पर चयन होगा।

2.कुछ पदों पर सिर्फ दस्तावेज़ सत्यापन/अनुभव के आधार पर।

आवेदन कैसे करें?

1.उम्मीदवार को विज्ञापन में उपलब्ध फॉर्मेट में आवेदन भरना होगा।

2.आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करनी होंगी।

3.आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से निम्न पते पर भेजें –

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर (छ.ग.), पिन – 497119

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

टेलीग्राम लिंक Link

व्हाट्सएप लिंक Link

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment