बलौदाबाजार-भाटापारा भर्ती 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर नई भर्ती
कार्यालय जिला पंचायत, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) के क्रमांक / 6110 /जि.पं./NRLM/2024-25 बलौदाबाजार, दिनांक 04.03.2025 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत जिला पंचायत में लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के संविदा रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु एक रोजगार अधिसूचना जारी की गई है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
Official Website : https://balodabazar.gov.in/
- नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
- भर्ती का प्रकार – संविदा-
- आवेदन की अंतिम तिथि – 20.03.2025
- आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
- आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिक्त पदों कि जानकारी –
पद का नाम – लेखा सह एम.आई.एस. सहायक
पद की संख्या – 01
शैक्षणिक योग्यता – 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट।
अनुभव – स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय/अर्द्धशासकीय/शासकीय
वित्त पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।
आयु सीमा तथा छूट – अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी –
Scheduled Caste/Scheduled Tribe – 05 Years
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer) – 03 Years
Persons with Benchmark Disabilities (as defined under The Rights of Persons with Disabilities Act, 2016″ – 10 Years
आवेदन कैसे करें –
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा पिन कोड 493332″के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।
चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा पदानुसार कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
मेरिट हेतु अंक का निर्धारण –
1.स्नातक में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए 35 अंक।
2.बारहवी में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए 20 अंक।
3.दसवी में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए 20 अंक।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक LInk
टेलीग्राम लिंक