छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन में अप्रेंटिसशिप भर्ती 2025

छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन में अप्रेंटिसशिप भर्ती 2025

          छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड छ ग कार्यालय-मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास) छ. स्टेट. पॉ. डिस्ट्री.कं.लिमि., गुड़ियारी रायपुर अप्रेन्टिशिप एक्ट, 1961 (as amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत छ.स्टे.पा. डिस्ट्री.कं.लि. द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक (01) वर्षीय अप्रेन्टिसशिप (Apprenticeship) हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन की अंतिम तिथि – 05.05.2025 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय सुबह 11.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं
आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

कुल पदों की संख्या – 160 अ.ज.जा.-51 पद, – अ.जा.-19 पद अ.पि.व.-22 पद, अनारक्षित – 68 पद

शैक्षणिक योग्यता –

1.बी.ई./बी.टेक. किसी भी संकाय में।

2.बी.फार्मा/बी.सी.ए./बी.बी.ए./बी.ए./बी.एस.सी./बी. कॉम किसी संकाय में स्नातक।

3.डिप्लोमा इंजीनियरिंग किसी भी संकाय में।

आयु सीमा तथा छूट –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

आवेदन कैसे करें –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कोटा रोड, गुढ़ियारी, रायपुर 492009 (छ.ग.)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया – प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन अप्रेन्टीस हेतु स्नातक/डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जावेगा।

प्रशिक्षण अवधि – उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक (01) वर्ष की अवधि के लिए होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छ.स्टे.पा. डिस्ट्री. कं.लि. में अस्थाई/स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होगें।

Official Notification : Download

Leave a Comment