WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कार्यालय कलेक्टर दंतेवाडा जिला परियोजना समन्‍वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

कार्यालय कलेक्‍टर, जिला दक्षिण बस्‍तर दन्‍तेवाड़ा(छ.ग.)

(अदिवासी विकास शाखा)

अनुसूचित जनजाति एवं अन्‍य परम्‍परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्‍यता)अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्‍वयन हेतु जिला स्‍तर त‍था चिन्हित अनुभाग स्‍तर वन अधिकार प्रकोष्‍ठ में क्रमश: जिला परियोजना समन्‍वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना है। यह पद अशासकीय एवं पूर्णत: अस्‍थायी होंगे। निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अवधि के अन्‍तर्गत सिमित होंगे। पदों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

आवेदन की अंतिम तिथि

24 जुलाई 2024

आवेदन का माध्‍यम-

ऑफलाईन माध्‍यम से किया जाएगा।

भर्ती का प्रकार-

यह पद अशासकीय एवं पूर्णत: अस्‍थायी होंगे।

रिक्‍त पदों की जानकारी-

1.पद का नाम- जिला परियोजना समन्‍वयक

पद संख्‍या-01

निर्धारित अवधि- 09 माह

स्‍तर-जिला स्‍तर

रिमार्क-प्रत्‍येक संबंधित जिले में एफआरए प्रकोष्‍ठ हेतु मानव संसाधन उपलब्‍ध कराना।

2.पद का नाम-क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फील्‍ड वर्कर)-

पद संख्‍या-01

निर्धारित अवधि-09 माह

स्‍तर-अनुभाग स्‍तर अनुभाग दंतेवाड़ा

रिमार्क- प्रत्‍येक संबंधित जिले में चिन्हित अनुभाग स्‍तर पर गठित एफ.आर.ए. प्रकोष्‍ठ हेतु मानव संसाधन उपलब्‍ध कराना।

3.पद का नाम- क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फील्‍ड वर्कर)

पद संख्‍या-01

निर्धारित अवधि-09 माह

स्‍तर- अनुभाग स्‍तर अनुभाग बड़ेबचेली

रिमार्क- प्रत्‍येक संबंधित जिले में चिन्हित अनुभाग स्‍तर पर गठित एफ.आर.ए. प्रकोष्‍ठ हेतु मानव संसाधन उपलब्‍ध कराना।

  भारत के  प्रमुख जलप्रपात (Imp for CG court exams)

वेतनमान- मानदेय(यात्रा व्‍यय सहित)

1.जिला परियोजना समन्‍वयक-18000/-

2. क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फील्‍ड वर्कर)-15000/-

3.क्षेत्रीय कार्यकर्ता(फील्‍ड वर्कर)-15000/-

(मानदेय में उच्‍च कुशल श्रमिक हेतु राज्‍य शासन द्वारा निर्धारित मासिक वेतन दरें तथा यात्रा व्‍यय शामिल है।)

आवेदन कैसे करे-

आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्‍यक दस्‍तावेज स्‍वयं संयुक्‍त जिला कार्यालय में स्थित कार्यालय सहायक आयुक्‍त, अदिवासी विकास दंतेवाड़ा में दिनांक 24 जुलाई2024 तक जमा कर सकते है।

विभागीय पीडिएफ लिंक- डाउनलोड

टेलीग्राम लिंक- ज्वाइन

 

 

 

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए चयन सूची जारी

Follow Us जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) भर्ती 2024 : कौशल परीक्षा के लिए …

Leave a Comment