पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमों में पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र
पैरामेडिकल संस्थान बिलासपुर छत्तीसगढ़
Table of Contents
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में पैरामेडिकल संस्था द्वारा संचालित विभिन्न पैरामेडिकल एवम् नर्सिंग पाठ्यक्रम 2024/25 में 12 वीं के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं
छo गo के विभिन्न जिलों के प्रशिक्षण केंद्रों के नाम, पाठ्यक्रम एवम् कुल सीटें
बिलासपुर में
DMLT डिलोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 90 सीटें हैं ।
MPW पोस्ट डिप्लोमा इन मल्टीपल्स हेल्प वर्कर के 90 सीटें हैं ।
DOT पोस्ट डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन के 90 सीटें हैं ।
EMT पोस्ट डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के 90 सीटें हैं ।
XRAY पोस्ट डिप्लोमा इन एक्स रे टेक्नीशियन के 90 सीटें हैं ।
पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर के 90 सीटें हैं ।
पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस के 90 सीटें हैं ।
जांजगीर चांपा में
DMLT के 60 सीटें,
MPW के 60 सीटें ,
DOT के 60 सीटें ,
EMT के 60 सीटें ,
XRAY के 60 सीटें ,
पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर के 60 सीटें ,
पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस के 60 सीटें हैं
कोरबा में
DMLT के 60 सीटें ,
MPW के 60 सीटें,
DOT के 60 सीटें ,
EMT के 60 सीटें ,
XRAY के 60 सीटें ,
पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर के 60 सीटें ,
पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस के 60 सीटें,
रायगढ़ में
DMLT के 60 सीटें ,
MPW के 60 सीटें ,
DOT के 60 सीटें ,
EMT के 60 सीटें ,
XRAY के 60 सीटें ,
पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर के 60 सीटें ,
पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस के 60 सीटें ,
अंबिकापुर में
DMLT के 90 सीटें हैं
MPW के 90 सीटें हैं
DOT के 90 सीटें हैं
EMT के 90 सीटें हैं
XRAY के 90 सीटें हैं
पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर के 90 सीटें हैं
पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस के 90 सीटें हैं
रायपुर में
DMLT के 90 सीटें हैं
MPW के 90 सीटें हैं
DOT के 90 सीटें हैं
EMT के 90 सीटें हैं
XRAY के 90 सीटें हैं
पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर के 90 सीटें हैं
पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस के 90 सीटें हैं
धमतरी में
DMLT के 30 सीटें हैं
MPW के 30 सीटें हैं
DOT के 30 सीटें हैं
EMT के 30 सीटें हैं
XRAY के 30 सीटें हैं
पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर के 30 सीटें हैं
पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस के 30 सीटें हैं
सरईपाली में
DMLT के 90 सीटें हैं
MPW के 90 सीटें हैं
DOT के 90 सीटें हैं
EMT के 90 सीटें हैं
XRAY के 90 सीटें हैं
पोस्ट डिप्लोमा इन नर्सिंग सुपरवाइजर के 90 सीटें हैं
पोस्ट डिप्लोमा इन डायलिसिस के 90 सीटें हैं
इन सभी पाठयक्रमों में आवेदन करने के लिए 12 वीं कक्षा में न्यूनतम प्रतिशत
अनुसूचित जाति के लिए 42%
अनुसूचित जनजाति के लिए 40%
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45%
सामान्य वर्ग के लिए 50%
विकलांग, सैनिक या स्व संग्राम सेनानी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित हैं ।
नोट-
1. आवेदक को आवेदन पत्र प्रारूप को कंप्यूटर में टाईप कराकर अपना पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से भरना होगा। साथ ही 25 रूपए का डाक टिकट लगा हुआ सफेद लिफाफा में स्वयं का नाम, पिता का नाम एवम अपना पूर्ण पता लिखकर पोस्ट द्वारा कार्यालीन पते पर भेजें।
2. चयनित उम्मीदवार को कॉल लेटर द्वारा काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
3. विद्या कौशल के माध्यम से शैक्षणिक लोन की सुविधा उपलब्ध है तथा अभ्यर्थी छ ग के किसी भी जिले के लिए आवेदन कर सकता है ।
4. जो अभ्यर्थी 2023/24 में पास हुए हैं वे अपना 12वीं के ऑनलाईन मार्कशीट लगाकर आवेदन कर सकते हैं।
5. छ ग के समस्त जिलों में संचालित पैरामेडिकल एवम् नर्सिंग के सभी सीटों में प्रवेश हेतु सीधे प्रवेश गलत है। अतः अभ्यर्थी किसी भी कंसल्टेंट/व्यक्ति/ एजेंट को जो आपके संस्था में प्रवेश दिलाने के प्रलोभन दें तो उनके बहकावे में न आए।
आवेदन पत्र डाक द्वारा भेजने की प्रारंभिक तिथि 10/06/2024
आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 15/06/2024 है।
Official notification pdf download – here
join us : https://www.youtube.com/@excellentsunilsir1589